कोंच बार के अधिवक्ताओं ने बेहतर समन्वय बनाकर सहयोग किया-पलाश


कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार 

* सिविल जज जूनियर डिवीजन पलाश गांगुली को स्थानांतरण पर वकीलों ने दी विदाई 

कोंच। कोंच मुंसिफी में बतौर सिविल जज जूनियर डिवीजन तीन वर्षों तक अपनी सेवाएं देते रहे जेएम पलाश गांगुली का स्थानांतरण प्रयागराज हो जाने पर बारसंघ कोंच के अधिवक्ताओं ने उन्हें भावभीनी विदाई दी। इस अवसर पर जेएम गांगुली ने अधिवक्ताओं का आभार जताते हुए कहा कि बार के अधिवक्ताओं ने उनके साथ बेहतर समन्वय बना कर कार्य किया जिससे वह अभिभूत हैं। कोंच की सुखद अनुभूतियों और स्मृतियों को वह हमेशा संजो कर रखेंगे।
तहसील सभागार में बारसंघ अध्यक्ष संजीव तिवारी की अध्यक्षता, सिविल जज जूनियर डिवीजन पलाश गांगुली के मुख्य आतिथ्य और ऐल्डर्स कमेटी के चेयरमैन संतलाल अग्रवाल, एसडीएम कृष्णकुमार सिंह, तहसीलदार प्रेमनारायण प्रजापति आदि के विशिष्ट आतिथ्य में संजोए गए विदाई समारोह में अधिवक्ताओं ने जेएम गांगुली का माल्यार्पण कर स्वागत किया। अधिवक्ताओं ने स्थानांतरित जेएम की कार्यशैली की सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। स्मृति चिन्ह के तौर पर उन्हें उनका ही स्केच चित्र भेंट किया गया। इसके अलावा अधिवक्ताओं ने उन्हें उपहार भी भेंट किए। संचालन राकेश तिवारी ने किया। ओमशंकर अग्रवाल, ओमप्रकाश अग्रवाल, बारसंघ अध्यक्ष संजीव तिवारी, मंत्री वीरेंद्र जाटव, विनोद अग्निहोत्री, अवधेश द्विवेदी, मनोज कुमार दूरवार, मनोज गुप्ता, ओमप्रकाश कौशिक, कमलेश चोपड़ा, पुरुषोत्तमदास रिछारिया, नृसिंह बुंदेला, रामशरण कुशवाहा, असित मिश्रा, बीके बाजपेयी, असित कुशवाहा, इंद्रजीत राठौर, विनोद निरजंन, ब्रजेंद्र वाजपेयी, संजय सीरौठिया, दीपक मिश्रा, सिद्धांत शिरोमणि सीरौठिया, मनोज गुप्ता, अंबरीश रस्तोगी, योगेंद्र अरूसिया, पुष्कर राज, राजकुमार गोयल, विश्वरदयाल जाटव, अरुणकुमार वाजपेयी, सौरभ मिश्रा, अमित श्रीवास्तव, राघवेंद्र आनंद विदुआ, दीनानाथ निरंजन, माताप्रसाद, तेजराम जाटव, दिनेश तिवारी सहित तमाम अधिवक्ता मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया