सीवर चैंबर्स के ऊपर से हटवाई जाए इंटरलॉकिंग


कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार 

कोंच। नगर के लिए अभिशाप बनी सीवर व्यवस्था को और भी नारकीय बना रहे हैं सड़कों के नीचे दबे सीवर चैंबर्स। सीसी, डामर या इंटरलॉकिंग के नीचे दबे चैंबर्स की साफ सफाई नहीं हो पाने की दशा में बारिश के मौसम और सामान्य दिनों में भी ये चैंबर उफना जाते हैं और पाइपों के अंदर बहने बाली गंदगी सड़कों पर बहने लगती है। इन दबे सीवर चैंबरों के ऊपर से इंटरलॉकिंग हटवाए जाने की मांग करते हुए भाजयुमो नगर उपाध्यक्ष सौरभ पुरवार ने गुरुवार को एसडीएम कृष्णकुमार सिंह को ज्ञापन देकर बताया कि मोहल्ला पटेल नगर वार्ड क्रमांक 22 में चार स्थानों पर सीवर चैंबर बने हुए हैं और इनके ऊपर इंटरलॉकिंग है जिसके कारण इन चैंबरों की कभी भी साफ सफाई नहीं हो पाती है। ओवरफ्लो होने से चैंबरों की गंदगी आम रास्ते में बह रही है। सौरभ ने उक्त चारों चैंबरों के ऊपर से इंटरलॉकिंग हटवाए जाने और चैंबरों में लोहे का ढक्कन लगवाए जाने की मांग की है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया