नगर से अपह्त हुई युवती को कालपी पुलिस ने किया बरामद
हरिश्चंद्र दीक्षित बापू रिपोर्टर कालपी
कालपी (जालौन) नगर के मुहल्ला अदलसराय से बीते दिनों अपहृत हुई युवती को पुलिस ने बरामद करने में सफलता हासिल की है। वही युवती के न्यायालय में वयान दर्ज कराये गये है ! जानकारी के अनुसार नगर के मुहल्ला अदल सराय से गत दिस अपहृत हुई युवती तथा युवक एक ही विद्यालय में साथ-साथ पढ़ाई करते थे। मौका पाकर बीते सप्ताह दोनों लोग गायब हो गये थे। कालपी कोतवाली पुलिस ने इस घटना को लेकर अपहृत युवती के पिता के द्वारा मोहल्ला राजघाट निवासी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।पुलिस उपाधीक्षक रामसिंह व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सन्तोष सिंह के निर्देश पर महमूदपुर चौकी इंचार्ज उपनिरीक्षक उदयवीर सिंह को मामले की जांच व विवेचना सौपी गयी थी। बुधवार को उप निरीक्षक ने मुखबिर की सटीक सूचना पर युवती को बरामद कर लिया तथा महिला सिपाही की अभिरक्षा में चिकित्सीय परीक्षण कराने के बाद गायब हुई युवती के न्यायालय में ब्यान दर्ज कराये गये है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें