पुलिस द्वारा अलग-अलग स्थानों में झगड़ा करने के आरोप में 2 को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया
कालपी(जालौन)।स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के अलग-अलग ग्रामों में झगड़ा करने की घटना को लेकर इलाकाई पुलिस ने 2 लोगों को पकड़ कर जेल भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कालपी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम शाजापुर में दो पक्षो के लोगों ने मारपीट हो गई। शिकायत मिलने पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह के निर्देश पर ज्ञान भारती चौकी इंचार्ज अमर सिंह की पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मौके से उत्पात मचाने के मामले में आरोपी भूरे
निवासी गण ग्राम शाजापुर को गिरफ्तार कर के शांति भंग की सुसंगत धाराओं में चालान कर दिया है। इसी प्रकार ग्राम छौंक में सार्वजनिक स्थान में विवाद उत्पन्न होने पर उपनिरीक्षक अमर सिंह ने आरोपी मुखिया उर्फ नितिन
को पकड़ कर शान्ति भंग के तहत चालान कर दिया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें