विश्व पर्यावरण दिवस पर चाइल्ड लाइन की अपील, हर व्यक्ति एक पौधा जरूर लगाये।


उरई। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर चाइल्ड लाइन 1098 जालौन द्वारा रविवार को कदौरा विकासखंड के ग्राम हांसा में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।सर्वप्रथम गांव में संगोष्ठी आयोजित कर बच्चों,महिला एवं पुरुषों को पर्यावरण के महत्व के बारे में जानकारी देते हुए टीम सदस्य आरती एवं कशिश ने बताया कि हमारे भविष्य के लिए शुद्ध वातावरण एवं शुद्ध वायु की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु प्रत्येक व्यक्ति द्वारा पौधे का रोपण एवं उसका संरक्षण करना अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि हम सभी का दायित्व है कि अधिक से अधिक पौधे लगाकर अपने आसपास के वातावरण को हरा-भरा बनाए और कहा कि आज हर बच्चा यहां से संकल्प लेकर जाएगा कि वह खुद अपने अभिभावकों से अपने आसपास के वातावरण को शुद्ध रखने के लिए ना केवल एक पौधा लगाएगा बल्कि उसकी बड़े होने तक देखरेख भी करेगा। इसके बाद टीम के शिवम सोनी द्वारा चाइल्ड लाइन 1098 के बारे में बताते हुए कहा गया कि जब भी आप 18 से कम उम्र के किसी भी बच्चे को अकेला, बाल मजदूरी एवं भिक्षावृत्ति करते हुए, किसी नाबालिक बच्ची का बाल विवाह होते हुए किसी बच्चे के साथ शोषण होते हुए देखें तो इसकी सूचना तुरंत चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 पर या फिर नजदीकी पुलिस स्टेशन को दें। जिससे बच्चे की तत्काल मदद की जा सके।

 कार्यक्रम के अंत में गांव में स्थित तालाब पर ग्रामीणों बच्चों एवं चाइल्ड लाइन टीम द्वारा वृक्षारोपण कर लोगों को इसके प्रति प्रेरित किया।

 इस मौके पर गांव के कुलदीप सिंह,राजू, सुरेंद्र, कामता के अलावा किरन, प्रतिभा,रामकुवंर, सुनीता एवं पंकज,सोनू,गोलू सोनम, रंजना आदि बच्चों सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने सहभागिता की।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया