ब्लॉक प्रमुख व पति पर दंपत्ति के साथ घर में घुसकर मारपीट का लगा आरोप




कोंच। ब्लॉक प्रमुख कोंच एवं उनके पति पर घर में घुसकर एक महिला व उसके पति के साथ लाठी डंडों से मारपीट करने का गंभीर आरोप लगा है। दंपत्ति के बेटे ने पुलिस से कार्रवाई किए जाने की गुहार लगाई है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पड़री निवासी धीरेंद्र पुत्र कमलेश कुमार ने बताया कि उसने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया था कि ब्लॉक प्रमुख के पति विनोद वर्मा ने उसके छोटे भाई के खिलाफ छेड़खानी का एक झूठा मुकदमा दर्ज कराया था जिसकी रंजिश को लेकर विनोद वर्मा व ब्लॉक प्रमुख रानी देवी कई अन्य लोगों के साथ 23 मई को उसके घर में घुस आए और भाई नीरज की तलाश करने लगे। उसकी मां गुड्डी देवी ने नीरज के घर में न होने की बात कही तो विनोद वर्मा सहित अन्य सभी लोगों ने गाली गलौज कर लाठी डंडों व कुल्हाड़ी से मां गुड्डी देवी को बुरी तरह मारापीटा जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। शोरगुल सुनकर बचाने आए उसके पिता के साथ भी उक्त लोगों ने मारपीट की जिससे पिता का हाथ टूट गया। धीरेंद्र ने बताया कि घटना की पुलिस से शिकायत करने पर उक्त लोग जान से मारने की धमकी देकर मौके से भाग गए। उसकी घायल मां का अभी भी गंभीर हालत में झांसी में उपचार चल रहा है। धीरेन्द्र ने इस मामले में अब तक कार्रवाई न होने की बात कहते हुए पुलिस से न्याय दिलाए जाने की गुहार लगाई है। इस संबंध में कोतवाल बलिराज शाही का कहना है कि महिला डॉक्टरी कराने के बाद लौटकर ही नहीं आई, न ही कोई प्रार्थना पत्र दिया है। अगर प्रार्थना पत्र मिलता है तो इस मामले में कार्रवाई की जाएगी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया