दर्पण का कार्य करता है लोकतंत्र का चौथा स्तंभ: घनश्याम अनुरागी
धूमधाम से मनाया गया हिन्दी पत्रकारिता दिवस
जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने मीडिया की भूमिका को सराहा
उरई (जालौन)। शासन व सत्ता के लिए लोकतंत्र का चौथा स्तंभ मीडिया दर्पण की भूमिका अदा करता है। गरीब, वंचित व शोषितों का न्याय दिलाने में मीडिया की भूमिका अहम है। वर्तमान परिवेश में मीडिया को अपनी इस भूमिका का ईमानदारी से निर्वाहन करना कठिन कार्य हो गया है। यह बात जिला पंचायत अध्यक्ष व पूर्व सांसद घनश्याम अनुरागी ने सोमवार को राजकीय इण्टर कॉलेज के सभागार में हिन्दी पत्रकारिता दिवस पर आयोजित गोष्ठी को संबोधित करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि पत्रकारिता में शब्दों का चयन अहम होता है। पत्रकार की एक खबर पर समाज का वातावरण बिगड़ भी सकता है और सौहार्द भी हो सकता है। इसलिए पत्रकारों को अपनी जिम्मेदारी समझते हुए समाज में शांति व सौहार्द बनाए रखने वाली खबरों को महत्व देने की जरुरत है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विशिष्ट अतिथि अपर जिलाधिकारी पूनम निगम ने कहा कि आज के दौर में सोशल मीडिया का प्रभाव तेजी से बढ़ रहा है। कई बार यह देखा जाता है कि कुछ लोग गैर जिम्मेदाराना रवैया अपनाते हुए कुछ ऐसी पोस्ट भी शेयर कर देते हैं जिससे समाज का माहौल बिगड़ जाता है। इसलिए इस दौर में सोशल मीडिया पर वायरल होने वाली खबरों की सत्यता जानने के बाद ही इन्हें प्रसारित करना चाहिए। अपर पुलिस अधीक्षक असीम चौधरी ने कहा कि देश की आजादी की लड़ाई से लेकर आज तक मीडिय ने अपनी भूमिका का अच्छी तरह से निर्वाहन किया है। हम आशा करते हैं कि आगे भी मीडिया के साथी इसी तरह अपनी जिम्मेदारी का निर्वाहन करते रहेंगे। सीओ सिटी विजय आनंद व राजकीय मेडिकल कालेज के प्राचार्य डा. डीनाथ ने कहा कि पत्रकार समाज का आईना होते हैं। इसलिए पत्रकारों को अपनी जिम्मेदारी समझते हुए कार्य करना चाहिए। जिला विद्यालय निरीक्षक भगवत प्रसाद पटेल व एआरटीओ सौरभ कुमार ने क हा कि पत्रकारों द्वारा लिखे गए प्रत्येक शब्द समाज पर गहरी छाप छोड़ते हैं। इसलिए पत्रकारों को शब्दों का चयन बड़ी सूझबूझ के साथ करना चाहिए। रोडवेज के एआरएम केसरी नंदन चौधरी व डिप्टी जेलर तारकेश्वर सिंह ने कहा कि पत्रकार लोकतंत्र का चौथा स्तंभ होने के कारण हमेशा से ही समाज के बीच सम्मानीय रहे हैं। इस सम्मान को बचाए रखना पत्रकारों की अहम जिम्मेदारी है। मुख्य विकास अधिकारी डा. अभय कुमार श्रीवास्तव, असिसटेंट कमिश्रर सेल टैक्स अजय श्रीवास, जिला आबकारी अधिकारी केपी यादव ने कहा कि पत्रकार अपनी कलम के माध्यम से समाज में फैली कुरीतियों पर चोट करने का काम करते हैं। वरिष्ठ कोषाधिकारी आशुतोष चतुर्वेदी, जिला कार्यक्रम अधिकारी इफ्तिखार अहमद, जिला दिव्यांगजन अधिकारी शिवसिंह ने कहा कि मीडिया के माध्यम से हम लोगों को समाज में फैली कुरीतियों व समस्याओं के बारे में जानकारी मिलती है। नगर पालिका परिषद उरई के अध्यक्ष अनिल गहोई बहुगुणा ने कहा कि कई बार कुछ पत्रकार सत्यता जाने बगैर खबरें प्रकाशित कर देते हैं। ऐसे में समाज का माहौल बिगड़ जाता है। इसलिए पत्रकारों को इस बारे में अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डा. राकेश द्विवेदी ने भी पत्रकारों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि पत्रकारों को अपनी जिम्मेदारी का एहसास होना बहुत जरुरी है। तभी पत्रकार अपनी लेखनी का इस्तेमाल समाजहित में कर सकता है। जिला प्रोबेशन अधिकारी अमरेंद्र कुमार पौत्स्यायन, जिला समाज कल्याण अधिकारी लालजी यादव, शहर कोतवाल शिवकुमार राठौर, अतिरिक्त मैजिस्ट्रैट अंगद यादव, ईडीएम पुष्पेंद्र ङ्क्षसह ने कहा कि वर्तमान दौर में कुछ लोग पत्रकारिता जैसे सम्मानजनक पेशे को बदनाम करने का काम कर रहे हैं। वास्तविक पत्रकारों को ऐसे लोगों की पहचान कर इस पेशे से बाहर करने का काम करने की जरुरत है। राजकीय इंटर कालेज उरई के प्राचार्य, डा. प्रशांत निरंजन, डा. मनोज वर्मा, डा. शैलेश वर्मा, डा. सुरेंद्र सिंह, रमेश चंद्र वर्मा ने कहा कि पत्रकार जी तोड़ मेहनत करके खबरों के लिए काम करते हैं। इसके लिए वह बधाई के पात्र हैं। जेडीसी बैंक के अध्यक्ष उदय पिण्डारी, भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बलराम लम्बरदार, भाकियू प्रदेश अध्यक्ष राजवीर सिंह जादौन, पूर्व विधायक शिवराम कुशवाहा ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए पत्रकारों का होना बेहद जरूरी है। पत्रकारों के बिना मजबूत लेाकतंत्र की कल्पना नहीं की जा सकती। पूर्व पालिकाध्यक्ष विजय चौधरी, सपा के प्रांतीय नेता प्रदीप दीक्षित, बसपा जिलाध्यक्ष धीरेंद्…
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें