अच्छे वर्ताव से ग्राहकों व्यापारियों के दिलों में जगह बनाई बैंक शाखा प्रबंधक ने
कोंच। एसबीआई शाखा प्रबंधक राजेश कुमार खरे को उनके तबादले पर सोमवार देर शाम भावभीनी विदाई दी गई। कोंच के व्यापारियों, अधीनस्थों और गणमान्य नागरिकों ने बुझे मन से उन्हें विदा करते हुए कहा कि कोंच बैंक शाखा के इतिहास में वह पहले ऐसे शाखा प्रबंधक हैं जिन्होंने किसी एक भी व्यक्ति को अपने कामकाज से मायूस किया हो। शाखा प्रबंधक राजेश कुमार खरे ने कहा कि उन्होंने हमेशा खुद को ग्राहक की जगह खड़ा मानकर काम किया। उनकी हमेशा ही यह कोशिश रही है कि बैंक आने वाले किसी भी व्यक्ति को मायूस न लौटना पड़े। बैंक की चुनौतियों को प्राथमिकता पर लेकर नॉर्मल की, अच्छा व्योहार लोगों की परेशानी दूर करता है, बैंक में पासबुक प्रिटिंग, नए खाते सबसे बड़ी समस्या थी जिन्हें दूर किया।
पिछले दो साल से स्टेट बैंक मुख्य शाखा में बतौर शाखा प्रबंधक कामकाज देख रहे राजेश कुमार खरे का पदोन्नति के साथ ही लखनऊ के लिए हुए तबादले पर यहां बैंक शाखा में अधीनस्थ स्टाफ और व्यापारियों व नगर के गणमान्य नागरिकों द्वारा उन्हें भावभीनी विदाई दी गई। इस मौके पर जुटे लोगों ने खरे के कामकाज की तारीफ करते हुए कहा कि बैंक शाखा आने वाले किसी एक भी ग्राहक या व्यापारी को अपने दो साल के कार्यकाल में उन्होंने कभी मायूस होने का मौका नहीं दिया। अपने अच्छे और सुमधुर वर्ताव के कारण उन्होंने सभी के दिलों में एक खास जगह बना ली थी। उनके स्थानांतरण से निश्चित तौर पर कोंच के लोगों में मायूसी है। संचालन अभय साहू ने किया। इस दौरान मंडी शाखा प्रबंधक मनवीर सिंह, पूर्व बार संघ अध्यक्ष विज्ञान विशारद सीरौठिया, ब्रजेंद्र मयंक, गल्ला व्यापारी समिति के अध्यक्ष अजय रावत, उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय लोहिया, अखिलेश बबेले, अमरेंद्र दुवे, संजीव सक्सेना, रविकांत सिंह, सर्वेश कुमार, राशिद अली, राजेश सिंह यादव, अक्षय वर्मा, अभय साहू, अशोक कुमार वर्मा, महेंद्र कुमार रायकवार, आनंद कुमार शर्मा, रामबाबू, धीरेंद्र कुमार शुक्ला, विजय कुमार शुक्ला आदि ने राजेश कुमार खरे का माल्यार्पण कर स्वागत किया और उन्हें उपहार देकर विदा किया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें