दंबग द्वारा जान से मारने की धमकी
जालौंन।चल रहे मुकदमे से रजिंश माने दबंगों द्वारा जान से मारे जाने की धमकी दिये जाने की शिकायत पीडित ने कोतवाली मे की।पुलिस ने पीडित की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया।मुहल्ला मुरली मनोहर निवासी देवाशू अग्रवाल ने कोतवाली मे तहरीर देते हुये बताया कि रामदास यादव तथा उनके पुत्र मानवेंद्र यादव कृष्णा होटल देवनगर चौराहे हमसे पुरानी रंजिश मानते हे।उक्त लोग मेरी दुकान पर अवैध रूप से कब्जा किये है।जिसको लेकर उक्त मामला न्यायालय मे बिचाराधीन हे।इस बात को लेकर उक्त लोग हमसे पुरानी रंजिश मानते है।और आये दिन गाली गलौच कर मारने की धमकी देते है।उक्त लोग द्वारा जिला पंचायत की दुकान पर भी कब्जा किया गया है।उक्त लोग द्वारा कभी भी कोई भी घटना घटित की जा सकती है।पुलिस ने पीडित की तहरीर पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें