सिकरी राजा में अज्ञात चोर ताला तोड़कर नकदी जेवर ले गए


जालौन।कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सिकरीराजा में अज्ञात चोरो ने ताला तोड़ कर घर में घुस कर घर में रखे 20 हजार रुपए नकद व सोने चांदी के लाखों के आभूषण  चुराये।

कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सिकरीराजा निवासी रिंकू पुत्र चिंतामन ने जानकारी देते हुये बताया कि वह रविवार की रात घर में छत पर सो रहे थे।घर में नीचे ताला पड़ा था। अज्ञात चोर घर ताला तोड़ कर घर में घुस गये। चोरों ने घर में बक्से व अलमारी के ताला तोड़ कर  घर में रखे 20 हजार रुपए नकद  तथा सोने की चूड़ियां, मंगलसूत्र, बेंदी, मंचली, अंगूठी व सोने के पायल, बिछुआ चुरा ले गये हैं।  जब वह सोमवार की सुबह नींद खुली तो घर में सामान बिखरा पड़ा था। सामान बिखरा देखकर घर में चोरी की जानकारी हुई है। परिवार के लोगों ने सुबह चोरी गये सामान तलाशने का प्रयास किया किन्तु कुछ पता नहीं चला। पीड़ित परिवार के मुखिया ने घर में हुई चोरी की घटना की शिकायत पुलिस से की है।पुलिस ने मामले की जांच कर दी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया