खेत में नीचे झूलती बिजली लाइन से चिपक कर पांच मवेशियों की मौत


dksap ls ih-Mh- fjNkfj;k ofj’B i=dkj 

कोंच। ग्राम डाढ़ी स्थित एक खेत में ऊपर से निकली बिजली की एचटी लाइन के नीचे झूलते तारों से चिपककर पांच मवेशियों की मौत हो गई। सूचना पर कोतवाल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पशु चिकित्सक से मृत मवेशियों का पोस्टमार्टम करा कर शवों का निस्तारण करा दिया है।

कोतवाली क्षेत्र के ग्राम डाढ़ी निवासी अमृत सिंह पुत्र स्व. रामभरोसे का गांव के बाहर बंबा के समीप खेत है जिसमें ऊपर से हाईटेंशन लाइन निकली हुई है। उक्त लाइन काफी समय से नीचे की ओर झूल रही है। सोमवार को सुबह करीब साढ़े नौ बजे कमोवेश दर्जन भर मवेशी खेत में से होकर निकल रहे थे तभी चार गाएं व 1 सांड़ लाइन की चपेट में आ गए जिनकी करंट से झुलसकर मौके पर ही मौत हो गई। मामले की सूचना खेत मालिक के नाती गौरव ने कोतवाली पुलिस को दी जिस पर एसएसआई आनंद कुमार सिंह, सुरही चौकी प्रभारी संतराम कुशवाहा, लेखपाल राजेंद्र वर्मा, प्रधान कैलाश बरार के साथ मौके पर पहुंचे और आवश्यक जांच पड़ताल पूरी करने के बाद पशु चिकित्सक मनीष पटेल को मौके पर बुलाकर मृत मवेशियों का पीएम कराया। मृत गायों में से रघुवर व जमुना की एक-एक गाय बताई जा रही है जबकि शेष दो के पालकों का फिलहाल अभी पता नहीं चल सका है। मवेशियों की इस तरह दुखद मौत से ग्रामीणों में गुस्सा है। ग्रामीणों ने बताया कि खेत मालिक ने 12 मई को झूलती लाइन दुरुस्त कराए जाने को लेकर एसडीएम और बिजली विभाग के कार्यालय में लिखित प्रार्थना पत्र दिया था इसके बाबजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई और यह घटना घटित हो गई। ग्रामीणों ने कहा कि अगर शीघ्र ही लाइन दुरुस्त नहीं कराई गई तो कभी भी जनहानि की घटना होने से इंकार नहीं किया जा सकता है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया