गांव में किसी भी तरह का विवाद हो, पुलिस को जरूर सूचना दें प्रधान

 


कोंच। नदीगांव थाना प्रभारी/ प्रशिक्षु सीओ गौरव सिंह ने मंगलवार को ग्राम प्रधानों के साथ बैठक कर कहा कि गांव में किसी भी प्रकार का विवाद हो, उसकी सूचना पुलिस को जरूर दें।

अपराध नियंत्रण सहित गांव में छोटे मोटे विवादों को स्थानीय स्तर पर हल कर लिए जाने की मंशा के तहत नदीगांव थाना प्रभारी/ प्रशिक्षु सीओ गौरव सिंह ने थाने में प्रधानों के साथ संवाद स्थापित किया। कहा कि जमीन से संबंधित कोई विवाद हो, मारपीट हो या गांव में कोई भी ऐसी घटना हो जिससे लड़ाई झगड़े की स्थति पैदा हो या इस दौरान कोई घटना घटित होने की संभावना हो तो इसकी सूचना तुरंत हल्का इंचार्ज या सरकारी नंबर पर दें। ऐसा करने से समय रहते स्थिति को संभालने में मदद मिलेगी। इस अवसर पर पुष्पेंद्र रत्नाकर भखरौल, ब्रजेंद्र निरंजन सदूपुरा, मुंशीलाल गिदवासा, श्यामू कुशवाहा कैलिया खुर्द, रामजीलाल परासनी, शिवराज शिवनी बुजुर्ग आदि प्रधान मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया