खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने भरा नमूना, धड़ाधड़ गिरे दुकानों के शटर
कोंच। मिलावटी, नकली व दूषित खाद्य पदार्थों व सामग्री की बिक्री को रोकने और संबंधित विक्रेताओं के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाए जाने के उद्देश्य से सोमवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारी आलोक पटेल ने विभागीय कर्मियों के साथ नगर में छापेमारी की लेकिन उनके आने की भनक लगते ही होटल व किराना की अधिकांश दुकानों के धड़ाधड़ शटर गिर गए और दुकानदार ताला लगाकर दुकानों के आसपास खड़े होकर नजारा देखने लगे। छापामार कार्रवाई के दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी को रास्ते में एक दुकान खुली हुई मिल गई जहां पहुंचकर उन्होंने पोहा का नमूना लेकर उसे जांच हेतु प्रयोगशाला भेज दिया। उन्होंने कहा कि जांच रिपोर्ट के आधार पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने सभी दुकानदारों को चेताते हुए कहा कि अपनी अपनी दुकान के लाइसेंस का नवीनीकरण करा लें और मिलावटी, नकली व दूषित खाद्य सामग्री किसी भी सूरत में न बेचें अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें