ग्रामीणों का आरोप, दबंगों के दबाव में नहीं हो पा रही चकरोड की पैमाइश


 कोंच। कोंच विकास खंड की ग्राम पंचायत गेंदोली के तमाम ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि सरकारी चकरोड पर कुछ लोगों द्वारा अवैध कब्जा कर लिया गया है और कब्जा करने वालों के दबाब में राजस्व कर्मी उक्त चकरोड की पैमाइश नहीं कर रहे हैं। यह आरोप उन्होंने सीएम को भेजे शिकायती पत्र में लगाया है। गेंदोली के ग्राम पंचायत सदस्य राजेंद्र सिंह, चंद्रशेखर, जगमोहन, भानसिंह, बेबी, रामभरोसे व अनीता देवी, किशुनलाल, ज्ञानसिंह, हरीशंकर, माताप्रसाद, चरनसिंह, शिवनारायण, रामजी, राजीव, शिवपाल सिंह, परमसिंह, नीतू, संतराम, रामदास, प्रह्लाद, मुरारी, लालबहादुर, मंगल, ज्ञानसिंह आदि ने मंगलवार को मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायती पत्र भेजते हुआ बताया कि गांव में स्थित सरकारी चकरोड संख्या 121 पर कुछ लोग अवैध रूप से कब्जा किए हुए हैं जिसकी शिकायत कई मर्तबा संपूर्ण समाधान दिवस में की गई है लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया