जालौंन।खनुवा मे सफाई न होने से ग्रामीणो मे रोष।सफाई कर्मी सहित सचिव की ग्रामीणो ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर की शिकायत।
खनुवा निवासी रामनरेश उर्फ नाती राजा ने जिलाधिकारी सहित मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज करा ते हुये बताया कि गांव मे सफाई कर्मी द्वारा सफाई नही की जाती हैं।जिसके चलते गांव की नाली नालिया बजबजा है।ग लियो मे नालियो का पानी बह रहा है।जिससे रास्तो मे निकलपाना मुश्किल है।इन रास्तो से बाहनो तथा निकल पाना मुश्किल है।ग्रामीणो ने सफाई करमी सहित ग्राम प्रधान,तथा सचिव की मिलीभगत का आरोप लगाया।कि उक्त लोगो की लापरवाही के चलते गांव की सफाई व्यवस्था चौपट है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें