लोकपाल मनरेगा ने प्रधान की शिकायत पर रोजगार सेवक की जांच मामला पाया सही
बलात्कार लूट अपहरण धाराओं में मुकदमा है पंजीकृत ,जा चुका है जेल
उरई। माधौगढ़ तहसील की ग्राम पंचायत गोरा भूपका की ग्राम पंचायत प्रधान गिरजा देवी पत्नी धर्मेंद्र कुमार तथा दिनेश कुमार दीपक कुमार रामकेश गवाहों के साथ शिकायतीपत्र दिया गया था।जिसमें बताया गया गया था कि रोजगार सेवक किशोर कुमार के ऊपर बलात्कार लूट अपहरण की धाराओं में मुकदमा दर्ज है तथा उक्त जेल भी जा चुका है। जिसको पंचायत में रोजगार सेवक के पद पर रखना जनहित में नहीं है। 31जनवरी को खंड विकास अधिकारी माधौगढ़ द्वारा ग्राम रोजगार सेवक की संविदा सेवा समाप्त की कार्यवाही के अनुसार प्रधान के द्वारा की गई कार्यवाही उचित पाई गई। वहीं पुनः जी एस सेंगर लोकपाल जनपद जालौन ने गोरा भूपका में प्रातः 8-45पर जाकर जांच की वहीं प्रधान गिरजा देवी और अंकित गौतम परमात्मा शरण राजकुमार रामसिंह रामसेवक दीपक संदीप अजय कुमार हरीगोविंद सहित महिला मेटों शीतला देवी और ऊषा के ब्यान दर्ज किए ।तथा रोजगार सेवक के न आने की बात कही तो प्रधान ने बताया कि उक्त को समय दिनांक और स्थान की सूचना दी गई थी। फिर भी वह उपस्थित नहीं हुआ। वही लोकपाल मनरेगा ने बताया कि उक्त रोजगार सेवक किशोर कुमार के ऊपर बलात्कार लूट अपहरण जैसी धाराओं में मुकदमा दर्ज है वहीं उक्त जेल जा चुका है। उक्त का चालचलन एवं चरित्र ठीक नहीं है।इसका पंचायत में रोका जाना जनहित में उचित नहीं है।उक्त का पंचायत में रहना खतरे से खाली नहीं है। उन्होंने दो टूक बताया कि उक्त पंचायत में दो महिला मेट और करीब एक सैकड़ा महिलाएं मनरेगा मजदूर हैं । जिसको दृष्टिगत रखते हुए उक्त का पंचायत में रहना जनहित में उचित नहीं है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें