छात्र-छात्राओं ने पोस्टर बनाकर तंबाकू निषेध का संदेश दिया



कोंच। विश्व तंबाकू निषेध दिवस 31 मई के अवसर पर सोमवार को शालिग्राम पाठक इंटर कॉलेज में डॉ. हरिपति सहाय कौशिक के निर्देशन में तंबाकू निषेध दिवस मनाया गया जिसमें छात्र छात्राओं को तंबाकू से होने वाले नुकसान की जानकारी दी गई। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम छात्र-छात्राओं अभिभावकों कर्मचारियों शिक्षकों को तंबाकू निषेध की शपथ दिलाई गई। उसके बाद पोस्टर पेंटिंग प्रतियोगिता अध्यापक अनुपम और मैथिलीशरण निरंजन के नेतृत्व में कराई गई। इसके बाद रंगोली, निबंध प्रतियोगिता श्रीमती शैलजा के नेतृत्व में करा कर तंबाकू से दूर रहने का आह्वान किया गया। उपस्थित जनों ने तंबाकू और इसके अन्य उत्पादों का सेवन नहीं करने की शपथ ली। रैली और गोष्ठी आयोजन प्रवक्ता अवनीश कुमार और रवींद्रकुमार के नेतृत्व में संपन्न कराई गईं। इस दौरान विद्यालय के छात्र छात्राएं व कर्मचारी शिवपाल, नागेंद्र, रत्नेश, हरिवंश श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया