कुठौदा बुजुर्ग में शीतला माता मंदिर पर लगी सोलर लाइट कोदूसरे स्थान पर लगी
जालौन से बृजेश उदैनियां की रिपोर्ट
समाचार का हुआअसर
जालौन।कुठौदा बुर्जुग मे समाजसेवी गजेंद् सिंह सेंगर ने आरोप लगाया था कि की गांव में शीतला माता मंदिर पर तीन-चार माह पूर्व पंचायत विभाग द्वारा सोलर लाइट लगवाई गई थी जिसमें कर्मचारियों की लापरवाही के चलते जिस जगह सोलर लाइट लगाई गई थी उस स्थान पर पेड़ की छाया रहने से वहां लगी बैटरी चार्ज नहीं हो पा रही थी।जिसकी शिकायत की गई थी जिस पर फर्जी निस्तारण किये जाने का आरोपजांच अधिकारी पर लगाया गया था। उस मामले पर आरोप लगाते हुए गजेंद्र सिंह सेंगर ने बताया कि इसकी शिकायत करने पर जांच अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया था कि उक्त स्थान पर लगी सोलर लाइट की छाया को दूर किया गया है इतना ही नहीं यह भी बताया गया था सोलर लाइट उस स्थान से दूसरे स्थान पर लगा दी गई है लेकिन ऐसा हुआ नहीं था।उन्हो ने जांच अधि कारी पर फर्जी निस्तारण का आरोपभी लगाया जिसको कृष्णा न्यूज़ में समाचार को प्राथमिकता के तौर पर प्रकाशित किया गया जिस पर तत्काल प्रभाव से सोलर लाइट को दूसरे स्थान पर लगाया गया जिससे अब बैटरी चार्ज होती रहेगी और सभी ग्रामीणों को इसका लाभ मिलने से उक्त कार्य की सराहना की।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें