महिला की गले से चैन छीन कर भाग रहे बदमाश को जनता ने पकड कर पुलिस को सौपा
हरिश्चंद्र दीक्षित बापू रिपोर्टर कालपी
कालपी (जालौन) नगर के मुहल्ला रांवगज में प्राता काल मन्दिर से पूजा करके घर वापस लौट रही महिला के गले से पैदल जा रहे बदमाश ने गले की चैन छीनकर भागने के दौरान मुहल्ले वासियों व नगर पालिका के सविंदाकर्मी की मदद से आरोपी बदमाश को पकड़कर पुलिस के हवाले किया तथा पीड़ित महिला के अधिवक्ता पति द्वारा कालपी पुलिस को घटना का प्रार्थनापत्र देकर कार्यवाही की मांग की है।*मिली जानकारी के मुताबिक कालपी कोतवाली क्षेत्र के मुहल्ला रावगंज निवासी वरिष्ठ अधिवक्ता राधेश्याम गुप्ता एड0 की पत्नी रोज की तरह रविवार की सुबह तकरीबन 6 बजे पलिया देवी मन्दिर व गणेश मन्दिर से पूजा करके घर वापस लौट रही थी कि तभी बजरिया की ओर से आ रहे बदमाश ने अधिवक्ता की पत्नी के गले में झपट्टा मारते हुये नगर पालिका स्कूल के रास्ते से होते हुये लुढकेश्वर मन्दिर के पास पहुंच पाया था कि तभी बदमाश का पीछा कर रहे लोगो की आवाज सुनकर हर्षी मिश्रा निवासी रावगंज कालपी व नगर पालिका परिषद कालपी के सविंदाकर्मी अभिनय व मुहल्ला वासियों की मदद से आरोपी को धर दबोचा गया तथा सोने की चैन बरामद की तभी वही से निकल रहे कालपी कोतवाली पुलिस के सिपाही ने भीड़ लगा देख मौके पर पहुंचा तथा आरोपी बदमाश को हिरासत में लेते हुये कोतवाली कालपी लाये जहां कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सन्तोष सिंह व एसएसआई नन्हेलाल सिंह ने पकडे गये आरोपी से कडी पूछताछ में उसने अपना नाम दानिश पुत्र नईम अहमद निवासी भगौरा उरई बताया है। वही वरिष्ठ अधिवक्ता राधेश्याम गुप्ता एड0 ने बार संघ के पूर्व अध्यक्ष राम कुमार तिवारी एड0 व जयवीर सिंह यादव एड0 के साथ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक को घटना से सम्बंधित प्रार्थनापत्र देते हुये कार्यवाही की मांग की
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें