सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लें ग्रामीण-सत्येंद्र

 


कोंच। विकास खंड कार्यालय कोंच में मंगलवार को गरीब कल्याण सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जन कल्याणकारी योजनाओं के कई लाभार्थियों ने प्रधानमंत्री का वर्चुअल संवाद एलईडी के माध्यम से सुना। ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सत्येंद्र पटेल ने कहा कि इस कार्यक्रम का मकसद साफ है कि ग्रामीण क्षेत्रों में सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी लोगों को मिल सके ताकि वे इन योजनाओं का लाभ उठा सकें।

ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सत्येंद्र पटेल शीलू के मुख्य आतिथ्य में खंड विकास कार्यालय में गरीब कल्याण सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें उपस्थित विभिन्न गांवों से आए जन कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वर्चुअल संवाद सुना। इस मौके पर बीडीओ विपिन कुमार ने लाभार्थियों से योजनाओं का लाभ उठाने की बात भी कही। ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सत्येंद्र निरंजन, नगर पालिका आरआई सुनील कुमार यादव, विपिन गुप्ता, रमेश वर्मा, सुमित यादव, हरदेव वर्मा, बसीम खान सहित कई लोग मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया