बढ़ती महंगाई तथा बेरोजगारी के खिलाफ सीपीआई और माली ने संयुक्त रूप से किया धरना प्रदर्शन




०-देश के प्रधानमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन भी भेजा
जालौन।केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा बढ़ती महंगाई तथा बेरोजगारी समेत कई मुद्दों को लेकर वामपंथी दलों ने प्रधानमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपते हुए। तहसील परिसर में विशाल धरना प्रदर्शन किया। तथा अपनी मांगों पर शीघ्र विचार करने की प्रधानमंत्री से मांग की।
सीपीआई (एम)सीपीआई (माले) तथा सीपीआई के संयुक्त नेतृत्व में तहसील परिसर में महगांई को लेकर विशाल धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया। जिसमें संगठन के सचिव आसाराम, कमलेश आचार्य,सलीम, फूल सिंह, जहीर,हरी बाबू,आजाद, राम किशोर गुप्ता, आदि तमाम लोगों ने प्रधानमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन उपजिलाअधिकारी राजेश सिंह को सौंपते हुए मांग की। कि पेट्रोलियम उत्पादों पर सभी प्रकार के उपकर सर चार्ज वापस ले।गेहूं की आपूर्ति बहाल करें।राशन कार्ड की छटनी बंद करें। दाल खाद्य तेल सभी आवश्यक वस्तुओं का वितरण सुनिश्चित करें। राशन व्यवस्था मजबूत करें शहरी क्षेत्र में रोजगार गारंटी योजना पर कानून बनाएं। ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के आवंटन में वृद्धि करें।बेरोजगारी भत्ता योजना कानून बनाएं। सभी रिक्त पदों पर भर्ती करें।सभी आयकर दाताओं को प्रतिमाह ₹7500 डायरेक्ट कैश ट्रांसफर करें।ऐसे सभी मुद्दों पर सरकार विचार करें। इसके अलावा बढ़ती महंगाई तथा बेरोजगारी पर सरकार द्वारा लगाम लगाए जाने की भी मांग की।सरकार सभी मुद्दों पर विचार कर उनकी मांगें माने नही तो वह सभी दल आंदोलन करने पर मजबूर होगे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया