सर्व जातीय कन्या विवाह सम्मेलन में 17 जोड़ों का मंत्रो उच्चारण के साथ विवाह हुआ संपन्न




जालौन से बृजेश उदैनियां की रिपोर्ट 

जालौन।सर्व जातीय सामूहिक कन्या विवाह सम्मेलन में 17 जोड़ों ने एक दूसरे के गले में जयमाल डालकर एक दूसरे के साथ रहने का वचन लिया। तो वही आ योजको द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ सभी 17 जोड़ों के विवाह संपन्न कराए गए।

सर्व जातीय विवाह सम्मेलन का आयोजन बाराही देवी मेला प्रांगण में किया गया जिसमें 17 जोड़ों के विवाह संपन्न कराए गए। सभी जोड़ों ने एक दूसरे के गले में जय माल डालकर जीवन भर साथ रहने का वचन लिया। तो वहीं सभी 17 जोड़ों का विधि विधान से मंत्रोच्चारण के साथ विवाह संपन्न कराया गया। आयोजकों द्वारा प्रत्येक जोड़ों को शुभ आशीष तथा घर गृहस्ती के सामान के अलावा सोने चांदी के आभूषण भी भेंट किए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष गिरीश गुप्ता तथा सुशील कुशवाहा अध्यापक ने संयुक्त रूप से की।उन्होंने भी वर-वधू को शुभ आशीष दिया।
*वर वधु*
रिंकी संग शिवम बाथम
प्रिया संग देवेंद्र 
निशा संग अमित चौधरी 
अंजलि संग शिवसिंह
अभिलाषा संग देव सिंह 
राखी संग हाकिम 
आकांक्षा संग परशुराम
 वंदना संग सुदामा 
राधा देवी संग हरि सिंह
शिवानी देवी संग शिशुपाल राजकुमारी संग नीतू
रोशनी संग राजकुमार 
ओमवती संग हरी बाबू 
जीतू संग रीना
 अमृता संग मलखान 
पूनम देवी संग मोहर सिंह 
लवली संग वीर सिंह 
आदि ने एक दूसरे के गले में जय माल डालकर जीवन भर साथ रहने की कसमें खाई आयोजकों द्वारा वर वधु को आशीर्वाद शुभ आशीष देते हुए 
*ये दिये गये वर वधु को उपहार*
अलमारी, कूलर,टीवी,बक्सा, बेड, कुर्सी सेट,ड्रेसिंग टेबल, सोने की नाक की कील, चांदी की पायल,बिछिया चांदी के,चांदी का सिक्का भेंट स्वरूप दिया गया। इसके अलावा वर वधु को एक-एक सोने की अंगूठी और घर गृहस्ती के सामान भेंट किए इस मौके पर संयोजक सीताराम कुशवाहा ने सभी नव विवाहित जोडो को शुभाशीष देते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में चंद्रशेखर वर्मा लौना भी मौजूद रहे।कार्यक्रम के सदस्य रोहित कुशवाहा राहुल कुशवाहा मोहित मुन्ना किशन आदि ने भरपूर सहयोग किया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया