देश के 135 करोड़ लोगों की परिवार के सदस्यों की तरह चिंता की पीएम मोदी ने-ब्रजभूषण
dksap ls ih-Mh- fjNkfj;k ofj’B i=dkj
कोंच। पीएम मोदी का आठ साल का कार्यकाल पूरा होने पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष ब्रजभूषण सिंह मुन्नू के मुख्य आतिथ्य, जिलामंत्री अंजू अग्रवाल के विशिष्ट आतिथ्य तथा भाजपा नगर अध्यक्ष सुनील लोहिया की अध्यक्षता में संपन्न हुई सांगठनिक बैठक में सतत संपर्क एवं संवाद के साथ संगठन को और मजबूत करने की जरूरत पर बल दिया गया। मुन्नू ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के 135 करोड़ लोगों की चिंता अपने परिवार के सदस्य की तरह की और समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए योजनाएं बनाईं।
नगर इकाई की बैठक संगठन के शिविर कार्यालय मारकंडेयश्वर तिराहे पर आहूत की गई जिसमें सेवा सुशासन एवं गरीब कल्याण के लिए समर्पित मोदी सरकार के सफलतम 8 वर्ष पूर्ण होने पर शीर्ष नेतृत्व द्वारा 4 जून से शुरू हो रहे संगठन पखवाड़ा कार्यक्रम की योजना बनाकर अंतिम रूप दिया गया। पिछले दिनों विधानसभा के अंदर नेता विपक्ष अखिलेश यादव द्वारा उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य के साथ किए गए अपशब्दों के इस्तेमाल की घोर निंदा की गई। संचालन महामंत्री डॉ. आशुतोष मिश्रा ने किया, आभार महामंत्री ओपी कुशवाहा ने जताया। इस दौरान महिला मोर्चा की नगर अध्यक्ष मीरा चंदेरिया, डॉ. पीडी चंदरिया, बादाम सिंह कुशवाहा, सभासद रवि कांत कुशवाहा, दीपक मिश्रा मनीष नगरिया, अर्चना सोनी, प्रदीप वर्मा, अनिल पटेल, राजेंद्र दुवे, अवध यादव, नरेंद्र विश्वकर्मा आदि उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें