चेकिंग अभियान के तहत सात दुकानो से12किलो प्रतिबंधित पांलीधिन पकडी गयी


०-एस एफ आई देवेंद्र सिंह के नेतृत्व चलाया गया चेकिंग अभियान
जालौंन।नगर पालिका के एस एफ आई देवेंद्र सिंह के नेतृत्व मे नगर मे सिंगल यूज प्लास्टिक अभियान चलाया गया।जिसमे सात दुकानदारों के यहा से तकरीबन 12किलो प्लास्टिक पकडी।जिन पर जुर्माना बसूले जाने की कार्यवाही अम्ल लाई जा रही है।
नगरपालिका परिषद द्वारा प्लास्टिक मुक्त अभियान लगातार चलाया जा रहा है।जिसके तहत नगर पालिक के सफाई निरीक्षक एस एफ आई देवेंद्र सिंह द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक अभियान चलाया गया ।जिसमें दुकानदारो द्वारा अवैध रुप से प्लास्टिक की बिक्री की जा रही थी।चेकिंग अभियान मे सात ऐसे दुकान दार मिले जो अवैध रूप से प्रतिबंधित पांलीथिन को बेच रहे थे।उक्त सातो दुकानदारों के यहा से तकरीबन 12किलो प्रतिबंधित पालीधिन पकडी गयी।उक्त सातो दुकानदारों से पकडी गयी प्रतिबंधित पालीधिन पर जुर्माना बसूली कार्य वाही की जा रही है।चेकिंग अभियान किशुन वर्मा,उमाशंकर,सुपरवाइजर सुनील,रामकुमार,अप्रित आदि मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया