आखिरी अलविदा जुमा पर देश मे अमन चैन कायम रहे की दुआ मांगते हुये नवाजियो ने अता की नवाज
जालौन से बृजेश उदैनियां के साथ आशीष द्धिवेदी की रिपोर्ट
०-शांतिपूर्ण ढंग से शासन के दिशा निर्देश के अनुसार अदा की गयी नवाज
जालौन।रमजान के पवित्र महीने के आखिरी अलविदा जुमा की नमाज नगर के सभी मस्जिदो पर शांति पूर्ण ढंग से शासन की मंशा के अनुरुप नवाज अता की गयी।सभी ने देश मे अमन चैन कायम रहने की दुआ मांगी।पुलिस प्रशासन द्वारा भी सभी मस्जिदो सुरक्षा व्यवस्था तैनात कीगयी थी।
रमजान के पवित्र महीने में आखिरी जुमे के दिन अलविदा जमा पर सभी मुस्लिम भाइयों ने आपसी भाईचारे के साथ अपनी नजदीकी मस्जिदों पर जाकर अलविदा जुमा की नवाज को अदा किया तथा देश में अमन चैन कायम रहे इसके लिए दुआ मांगी। नगर में लगभग 1 दर्जन से अधिक मस्जिदों पर स्थानीय प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए थे तो वही नगर पालिका द्वारा सभी मस्जिदों पर साफ सफाई की उत्तम व्यवस्था की गई थी। नमाज अदा के दौरान मस्जिदों पर पुलिस बल तैनात रहा सभी ने शांतिपूर्ण ढंग से नमाज को अदा किया शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार नवाज को अदा किया गया इस दौरान जावेद अख्तर,हाजी रियाज,हाजी तौफीक,डाक्टर खान,अब्दुल हकीम,अब्दुल मुस्तकीम,हाफिज छुन्ना,इमरान, हाजी कल्लू रियाज, हाजी इस्माइल, इकबाल म़सूरी,इमरान अंसारी सहित तमाम लोगो ने शांति पूर्ण ढंग से नवाज अदा करते हुये देश मे अमध चैन कायम रहे की दुआ मांगी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें