दो ट्रांसफार्मर फुंकने से कस्बे में तीसरे दिन भी बिजली संकट बरकरार, भीषण तपन में बिलबिलाए लोग




कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार 

* अधिकारियों की त्वरित कार्रवाई के चलते कोंच पहुंचे दोनों ट्रांसफार्मर

* सुबह तक दोनों फीडरों की सप्लाई नॉर्मल होने की संभावना
कोंच। कोंच 33/11 नहर बिजली उपकेंद्र पर तीन दिन पहले दो ट्रांसफार्मरों के फुंक जाने के कारण कोंच कस्बे में फिलहाल बिजली का घोर संकट जारी है। हालांकि अधिकारियों की तत्परता से एक के बाद एक दोनों ट्रांसफार्मर कोंच पहुंच गए हैं और उन्हें प्लिंथ पर फिक्स करने का काम जारी है, लेकिन आपूर्ति नॉर्मल होने में रविवार सुबह तक का वक्त लग सकता है। बिजली सप्लाई नहीं मिल पाने के कारण कस्बे की दो तिहाई आबादी भीषण तपन में बुरी तरह बिलबिला गई है।
45 डिग्री सेल्सियस तापमान में बैसे ही आसमान से आग बरस रही है, ऊपर से इस घनघोर बिजली संकट के चलते लोगों के घर तंदूर की तरह धधक रहे हैं जिससे लोग बुरी तरह बिलबिला गए हैं। गौरतलब है कि 33/11 केबी नहर विद्युत उपकेंद्र पर रखे 8 एमवीए और 5 एमवीए के दो ट्रांसफार्मर गुरुवार की दोपहर फुंक गए थे जिसके कारण कस्बे की बिजली सप्लाई उसी दिन से ठप्प पड़ी है। इन दोनों ट्रांसफार्मरों के जरिए कस्बे की दो तिहाई आबादी को बिजली आपूर्ति होती है। इस बीच राहतबख्श खबर ये है प्रयागराज से मंगाए गए दोनों ट्रांसफार्मर एक के बाद एक कोंच पहुंच गए हैं। दोनों खराब ट्रांसफार्मरों के स्थान पर नए मंगाए गए ट्रांसफार्मर स्थापित करने का काम चल रहा है। एसडीओ अनिरुद्ध कुमार मौर्या ने बताया है रात तक दोनों ट्रांसफार्मर कंप्लीट कर लिए जाएंगे। जेई गौरव कुमार ने बताया कि दोनों ट्रांसफार्मरों की स्थापना का काम पूरा हो जाने के बाद बिजली आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि रविवार सुबह आठ बजे तक सप्लाई नॉर्मल कर ली जाएगी।








टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया