चार्ज संभालते ही खंड विकास अधिकारी ने किया सलेमपुर कालपी का निरीक्षण
माधौगढ़ से मनोज कुमार शिवहरे पत्रकार
विद्यालय की बाउंड्री वॉल सामुदायिक शौचालय एवं पंचायत घर के जांचें अभिलेख
ग्राम पंचायत के विकास कार्यों पर किया संतोष व्यक्त
माधौगढ़ जालौन। निवर्तमान खंड विकास अधिकारी ओम प्रकाश द्विवेदी के स्थानांतरण के बाद आज नवागंतुक खंड विकास अधिकारी संदीप कुमार ने अपना पदभार ग्रहण कर लिया तथा अपने तेवरों के अनुरूप ग्राम पंचायतों का भौतिक एवं स्थलीय निरीक्षण करने की शुरुआत भी कर दी।
आज अपराह्न दो बजे के आसपास खंड विकास अधिकारी ने ग्राम पंचायत सलेमपुर कालपी का आवश्यक निरीक्षण किया। निरीक्षण में उन्होंने सर्वप्रथम बाउंड्री वाल का निरीक्षण किया। बाउंड्री वाल का निर्माण सफलता की कहानी की श्रेणी में आ चुकी है। जिसकी रिपोर्ट भी प्रदेश शासन को सौंपी जा चुकी है। मनरेगा योजना अंतर्गत ग्राम पंचायत सलेमपुर कालपी में उच्च प्राथमिक विद्यालय में बाउंड्री वाल का निर्माण कराया गया है। जिसकी लंबाई तीन सौ बीस मीटर के आसपास है। जिसके निर्मित होने में बारह लाख रुपए से अधिक की धनराशि का व्यय हुआ है। बाउंड्री वाल देखने में अद्वितीय एवं मनोरम लगती है कई अधिकारियों द्वारा पूर्व में भी इस बाउंड्री वाल का अवलोकन किया जा चुका है। बाउंड्री वाल बनने से अध्ययन एवं अध्यापन का कार्य निर्बाध रुप से संपन्न हो रहा है। बाउंड्री वाल में वॉल पेंटिंग विभिन्न प्रकार के प्रेरणादाई एवं शिक्षाप्रद वाक्य लिखवाए गए हैं। जो किसी का भी मन आकर्षित कर लेते हैं। इसका आज खंड विकास अधिकारी ने बारीकी से निरीक्षण किया तो तथा ग्राम प्रधान द्वारा लिखवाए गए श्लोगानों को सराहा गया। बाउंड्री वॉल से गदगद हुए खंड विकास अधिकारी ने प्राथमिकता के आधार पर ओपन जिम एवं खेल मैदान का निर्माण कराए जाने के संबंधित को निर्देश भी दिए। पंचायत घर को देखकर उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त की साथ ही ग्राम विकास अधिकारी को निर्देश दिए आवश्यकता के अनुरूप जगह कम है शीघ्र ही विस्तारीकरण योजना के तहत एक कक्ष का निर्माण प्राथमिकता के आधार पर कराया जाना सुनिश्चित करें। जिसके बाद खंड विकास अधिकारी ने सामुदायिक शौचालय एवं स्मृति वाटिका का भी निरीक्षण किया। स्मृति वाटिका अपनी अनुपम छटा के लिए अपनी खुशहाली हरियाली देकर प्रदर्शित कर रही है। यद्यपि धन अभाव के कारण उक्त कार्य कराया जाना काफी मुश्किल था लेकिन फिर भी एन-केन-प्रकारेण भिन्न प्रकार की वनस्पतियां वृक्ष एवं पुष्प आज अपनी सुंदरता प्रदर्शित कर रहे हैं गौशाला तक पहुंचने हेतु खंड विकास अधिकारी ने पुलिया निर्माण कराए जाने के भी निर्देश दिए इस मौके पर ग्राम विकास अधिकारी उदय नारायण दोहरे रोजगार सेवक केदारनाथ ग्राम प्रधान दिलीप दिहौलीया (मदन महाराज), वरिष्ठ लिपिक राजकुमार, पंचायत सहायक शेषांकी आदि मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें