बारात की बस के साथ तहबाजारी के नाम पर लूटपाट करने बाले आरोपी को पुलिस ने पकडा
जालौन से बृजेश उदैनियां के साथ आशीष द्धिवेदी की रिपोर्ट
जालौन।बारात की बस मे तह बाजारी के नाम पर लूट खसोट करने बाले आरोपी युवक को पुलिस ने पकडने मे पाई सफलता।
दिसंबर 2021 मे बारात लेकर जा रही बस को कुछ लोगो द्वारा तह बाजारी के नाम पर अराजकता करते हुये छिरिया सलेम पुर के पास रोक कर उसमे लूट खसोट की थी।लूट खसोट करने बाले बाले लोगो के खिलाफ स्थानीय कोतबाली मे पीडितो ने मुकदमा पंजीकृत कराया था।जिसमे पुलिस ने आरोपी सभी युवको को.पकड कर विभिन्न धारोओ मे मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया था।लेकिन अभी तक एक आरोपी शेष रह गया था।उसको भी एस एस आई दिलीप मिश्रा ने अपनी टीम के साथ आरोपी युवक अरव़िद उर्फ रवि को पकडने मे सफलता हासिल की।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें