अर्न्तराष्ट्रीय श्रमिक दिवस पर कांशीराम कालौनी में हितलाभ वितरण एवं जागरूकता शिविर आज
उरई(जालौन)।श्रम प्रवर्तन अधिकारी आर०के० चतुर्वेदी ने बताया कि दिनांक 1 मई 2022 को पूर्वान्ह 8 बजे से सामुदायिक केन्द्र कांशीराम कालौनी उरई में अर्न्तराष्ट्रीय श्रमिक दिवस के उपलक्ष्य में मा. विधायक सदर गौरी शंकर वर्मा की अध्यक्षता में हितलाभ वितरण एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया जा रहा है। अतः समारोह स्थल पर ही निर्माण श्रमिकों के पंजीकरण / नवीनीकरण हेतु पंजीकरण शिविर भी आयोजित है। अतः समस्त निर्माण श्रमिकों जिन्होंने अभी तक श्रम विभाग में अपना पंजीकरण नहीं कराया है अपने साथ आधार कार्ड / बैंक पासबुक / एक फोटो / मोवाइल सहित शिविर में उपस्थित होकर अपना पंजीकरण / नवीनीकरण अवश्य करा लें। उक्त पंजीकरण जन सेवा केन्द्र (CSC) द्वारा कराये जायेगे जिसमें यदि पोर्टल पर कोई फीस प्रदर्शित होती है तो वह सम्बंधित श्रमिक द्वारा देय होगी
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें