सरकारी हैंडपंप पर कब्जा कर लेने की शिकायत की
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार
कोंच। ग्राम खकसीस में एक सरकारी हैंडपंप में समरसेबिल डालकर कब्जा कर लिए जाने की शिकायत करते हुए ग्रामीण ने एसडीएम से कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
तहसील क्षेत्र के ग्राम खकसीस निवासी गोपाल पुत्र राधेश्याम बुटोलिया ने शनिवार को एसडीएम कृष्ण कुमार सिंह को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि गांव में एक घर के बाहर चबूतरे पर सरकारी हैंडपंप लगा हुआ है और समस्त ग्रामीण अपनी आवश्यकतानुसार उस हैंडपंप का पानी उपयोग में लाते हैं लेकिन कुछ समय पूर्व उस घर के मुखिया ने उक्त सरकारी हैंडपंप में अपनी निजी समरसेबिल डाल कर हैंडपंप पर अपना कब्जा कर लिया है। वह ग्रामीणों को अब पानी नहीं भरने देता है और ग्रामीण अगर विरोध करते हैं तो वह गाली गलौज कर लड़ाई झगड़े पर आमादा हो जाता है। 26 अप्रैल की सुबह करीब 5 बजे पानी भरने पर उक्त व्यक्ति पुनः झगड़ा करने लगा जिसकी सूचना यूपी 112 पीआरबी को दी लेकिन उक्त व्यक्ति ने पुलिस को ही प्रभाव में लेकर उसे (गोपाल को) ही पुलिस से पकड़वा दिया। गोपाल ने उक्त मामले को लेकर एसडीएम से जांच कराकर कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें