समाजसेवी की मांग पर मलेरिया टीम ने आकर गांव मे मलेरिया रोधक दवा का किया छिडकाव
जालौन से बृजेश उदैनियां के साथ आशीष द्धिवेदी की रिपोर्ट
०-आधा सैकडा लोगो कीमलेरिया की जाँचे भी की
जालौन।कुठौंदा बुर्जुग मे समाज सेवी की मांग पर मलेरिया टीम ने गांव मे मच्छर मार दवा का किया छिडकाव।तथा संक्रामक रोगो के पनपने संचारी रोगो के रोकथाम के लिये लोगो को जागरुक भी किया।
कुठौदा बुजुर्ग निवासी समाजसेवी गजेंद्र सिंह सेंगर ने गांव में मच्छरों के प्रकोप तथा संक्रामक रोगों की रोकथाम के लिए जिलाधिकारी महोदय को पत्र लिखकर गांव मे संक्रामक रोगों की रोकथाम तथा मलेरिया के छिडकाव की म़ाग की थी। समाजसेवी की मांग पर जिला मुख्यालय से मलेरिया रोकथाम के लिए टीम ने आकर गांव का निरीक्षण किया तथा तकरीबन आधा सैकड़ा लोगों की मलेरिया की जांच भी की। संक्रामक रोगों के न पनपने और संचारी रोगों की रोकथाम के लिए लोगों को जागरूक भी किया। उन्होंने नालियों में तथा घरों में साफ सफाई पर जोर दिया। किस प्रकार मच्छर पनपते हैं इसके बारे में बताया तथा उनके नष्ट करने के लिए उपाय भी बताएं। कूलरो के पानी बदलते रहने चाहिए।1 सप्ताह तक कूलर का पानी किसी भी सूरत में ना भरा रहे।इसी तरीके से अपने आस-पड़ोस में जलभराव ना हो सके साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने के लिए लोगों को जागरूक किया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें