बिजली की अघोषित कटोती के चलते नगर वासियों ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौपा
जालौन से बृजेश उदैनियां के साथ आशीष द्धिवेदी की रिपोर्ट
०-ऊर्जा मंत्री को हटा कर पूर्व के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा को बनाये जाने की मांग
जालौन।बिजली की अघोषित कटौती के चलते पानी का संकट बढने तथा भीषण गर्मी मे लोगो को परेशानी का सामना करने जैसी तमाम समस्याओं को लेकर नगर के कुछ लोगो ने देश के राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन सौपते हुये ऊर्जा मंत्री को पद से हटाये जाने तक की माँग की।
नगर के अशफाक राइन,गोल्डी अवस्थी,ल ईक शाह,सगीर,मुकीम,आदि एक दर्जन से अधिक लोगो ने देश के महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी राजेश कुमार को सौपते हुये बताया कि बिजली का लगातार संकट बढता जा रहा है।जिसके चलते आमजनमानस परेशान हे।इस भीषण गर्मी से बच्चे बूढे नौजबान सभी बेहाल हे।इतना ही पानी का संकट भी लगाता बढता जा रहा है।उन्होने ऊर्जा मंत्री एके शर्मा के ऊपर नाकामी का ढीगरा मडते हुये तत्काल प्रभाव से उन्हे इस पद से हटाये जाने की मांग की।उन्होने पूर्व के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा के कार्यकाल की जमकर सराहना करते हुये उन्हे ही ऊर्जा मंत्री बनाये जाने की मांग की।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें