भूमि पर अबैध कब्जा कर लेने की शिकायत की ग्रामीणों ने
'कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार
कोंच। भूमि पर अबैध रूप से कब्जा कर लेने का मामला प्रकाश में आया है। तहसील क्षेत्र के ग्राम शिवनी बुजुर्ग निवासी ग्रामीण मूंगालाल, खरगोले, टूंजू, परशुराम, अरविंद, वीरकुमार, लखन, शिवकुमार, विजू, लालताप्रसाद आदि ने शनिवार को एसडीएम कृष्ण कुमार सिंह को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि गांव के ही सगे भाइयों ने जेसीबी की मदद से अपने खेत के समीप सरकारी हैंडपंप व कुआं समेत विद्युत पोल से सटी आबादी भूमि पर अबैध रूप से कब्जा कर लिया है जिससे हैंडपंप व विद्युत पोल क्षतिग्रस्त हो गया है। ग्रामीणों ने बताया कि अबैध कब्जा करने वाले भाइयों और ग्रामीणों के घरों के सामने एक सरकारी चकरोड था, उस चकरोड को भी पूर्व में उक्त भाइयों ने अपने खेत में मिला लिया है जिससे चकरोड का अस्तित्व खत्म हो जाने से आवागमन में परेशानी उठानी पड़ रही है। विरोध करने पर उक्त दोनों भाई लड़ाई झगड़े पर आमादा हो जाते हैं। ग्रामीणों ने एसडीएम से मामले की जांच कराकर कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें