त्योहार मनाने का सच्चा सुख तब है जब हमारा पड़ोसी भी खुशी खुशी त्योहार मना पाए-विनोद चतुर्वेदी

 

कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार 
* दरिद्र नारायण सेवा समिति ने हाजी मोहम्मद अहमद के सौजन्य से जरूरतमंदों को बांटे ईद के कपड़े
कोंच। पिछले चौदह साल से बेसहारा, दिव्यांग और जरूरतमंदों को नित्य प्रति भोजन कराने वाली जानीमानी सामाजिक संस्था दरिद्र नारायण सेवा समिति द्वारा शनिवार को ईद पर्व पर पहनने के लिए जरूरतमंद मुस्लिम बंधुओं को नए कपड़ों का वितरण किया गया। कालपी विधायक विनोद चतुर्वेदी ने कहा कि संस्था ने उन्हें गरीबों के साथ खुशियां बांटने का जो दुर्लभ सौभाग्य प्रदान किया उससे वह अभिभूत हैं। निश्चित तौर पर त्योहार मनाने का सच्चा सुख तब है जब हमारा पड़ोसी भी खुशी खुशी त्योहार मना पाने की स्थिति में हो। यह देखना समूचे समाज की जिम्मेदारी है कि पड़ोसी भूखा न सोए। यह कार्य दरिद्र नारायण सेवा समिति बखूबी कर रही है।
दरिद्र नारायण सेवा समिति के आश्रम में शनिवार को कालपी विधायक विनोद चतुर्वेदी के मुख्य आतिथ्य, पालिकाध्यक्ष डॉ. सरिता वर्मा की अध्यक्षता एवं पूर्व जिपं अध्यक्ष प्रतिनिधि हाजी अजहर बेग, ब्रजनंदन नगाइच, पूर्व सपा जिलाध्यक्ष चौधरी धीरेंद्र यादव, हाजी हिफजुर्रहमान मुन्ना महाते के विशिष्ट आतिथ्य में संजोए गए कार्यक्रम के दौरान समाजसेवी हाजी मोहम्मद अहमद के सौजन्य से वस्त्र वितरित किए गए ताकि गरीब भी आम लोगों की तरह हंसी-खुशी से त्योहार मना सकें। प्रोफेसर वीरेंद्र सिंह, प्रियाशरण नगाइच, काजी वशीर, अखिल वैद आदि ने दान की महत्ता बताते हुये पर्वों और त्योहारों पर गरीबों की मदद करने और उन्हें भी त्योहारी खुशी प्रदान करने की बात कही। पालिकाध्यक्ष डॉ. सरिता ने कहा, अगर हम उदास चेहरों पर मुस्कान की एक लकीर भी खींच सके तो समझो हमारा त्योहार मनाना सार्थक हो गया। हाजी अजहर ने कहा, अगर हमारे आसपास एक भी व्यक्ति भूखा है तो हमारा त्योहार मनाना निरर्थक है। उन्होंने संस्था के कार्यों की भूरि भूरि प्रशंसा की। इस मौके पर रोजाना की तरह गरीबों को भोजन भी कराया गया। संचालन संस्था संयोजक कढोरेलाल यादव ने किया। इस मौके पर अहमद खां, हाजी सेठ नासिर खान, अनिल पटैरिया, प्रमोद कुमार शुक्ला, गजराज सिंह सेंगर, प्रभुदयाल गौतम, श्रीकांत गुप्ता, श्रीनारायण दीक्षित, अखिल वैद, हरिश्चंद्र तिवारी, लालप्रताप सिंह, प्रतिपालसिंह गुर्जर, रमेशदत्त मिश्रा, इंद्रजीत चतुर्वेदी, कांग्रेस नगर अध्यक्ष राघवेंद्र तिवारी, सभासद दंगलसिंह यादव, जाहिद सिद्धिकी, अमित रावत,  प्रधव मिश्रा, प्रधान विरगुवां रवि गौतम, डंपी यादव, विशाल अहमद कैफी, छोटू, राजीव निरंजन, रज्जाक अंसारी, रज्जाक कुरैशी, राजीव अग्रवाल सहित तमाम गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया