उ.प्र. प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद जालौन द्वारा नगर क्षेत्र जालौन को नगर क्षेत्र का शिक्षकों को मकान किराया व भत्ता दिलाने की मांग को लेकर नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री को दिया गया स्मरण पत्र


माधौगढ़ से मनोज कुमार शिवहरे पत्रकार 

उरई(जालौन)।उत्तर प्रदेशिक प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद जालौन के जिलाध्यक्ष विद्या सागर मिश्र जिला मंत्री नरेश निरजन के नेतृत्व में जालौन को नगर क्षेत्र का मकान किराया भत्ता पुनः दिए जाने की मांग से सम्बंधित एक ज्ञापन नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा को स्मरण पत्र दिया।  आपको अबगत ह कि बर्ष 2006 के पहले जालौन को नगर क्षेत्र का दर्जा प्राप्त नही था।शासन ने जनपद को आदेश जारी किया जिसमें जालौन को नगर क्षेत्र का सी का दर्जा देकर नगर  क्षेत्र में शामिल किया।जिससे जालौन तहसील के सभी कार्यालय में तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों को नगर क्षेत्र का मकान किराए भत्ता मिलने लगा। लेकिन जालौन के हबाई मार्ग के 18 किलोमीटर की रेंज में पड़ने बाले परिषदीय स्कूलों में तैनात शिक्षकों का नगर क्षेत्र का मकान किराए भत्ता नही मिलता था 2006 में उत्तर प्रदेशिक प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक इकाई अध्यक्ष विद्या सागर मिश्र और मंत्री राजेन्द्र सिंह कोषाध्यक्ष, अरबिंद श्रीवास्तव की टीम ने अधिकारियों से मिले और जालौन से 8 किमी हबाई दूरीमें पड़ने बाले गांव की सूची pwd से बनबाकर नगर क्षेत्र का मकान किराया भत्ता का आदेश जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जालौन ने कर दिया और जालौन के 8 किलोमीटर हबाई रेंज में पड़ने बाले गांव में स्थित सभी परिषदीय प्राथमिक जूनियर स्कूलों में तैनात लगभग 250 शिक्षकों को नगर क्षेत्र का मकान किराया भत्ता मिलने लगा जिसमे प्रत्येक शिक्षक को 600 से लेकर 1000 रुपया प्रति माह की फायदा होने लगा। लेकिन 18 जुलाई 2018 को नए शासनादेश के तहत  जिसमे सभी जिला मुख्यालय और कालपी,उरई, कोंच का आदेश हुआ चूंकि कई जनपद के जो नाम हैं बही मुख्यालय है।जनपद जालौन में जनपद का नाम जालौन है लेकिन मुख्यालय उरई में है । इस टेक्निकल त्रुटि के कारण जालौन रह गया और बर्ष।  से नगर क्षेत्र का मकान किराया भत्ता बंद कर दिया। तब से उत्तर प्रदेशिक प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक इकाई जालौन के ब्लॉक अध्यक्ष लालजी पाठक,मंत्री राघवेंद्र सिंह नगर क्षेत्र के मकान किराये भत्ता के लिए संघर्ष कर रहे हैं। उसी क्रम में 2021 में शिक्षक नेता अरुण कान्त द्विवेदी के द्वारा आयोजक कार्यक्रम मुकुंद गार्डन में हुआ था जिसमें एमएलसी श्री ए.के. शर्मा जी आये थे। तब ब्लॉक इकाई जालौन अध्यक्ष लालजी पाठक मंत्री राघवेंद्र सिंह ने जिला अध्यक्ष विद्या सागर मिश्र मंत्री नरेश निरंजन के नेतृत्व में जालौन को पुनः नगर क्षेत्र में जोड़ने के लिए ज्ञापन दिया था। बर्तमान में ए. के. शर्मा नगर विकास राज्यमंत्री बनाये गए इसी उम्मीद के लिए पुनः स्मरण पत्र  दिया गया। बिदित हो यदि यह नगर क्षेत्र का मकान किराया भत्ता लग गया। तो जालौन और जालौन के सीमा के 8 किलोमीटर हबाई मार्ग में पड़ने बाले सभी गांव में स्थित सभी  परिषदीय स्कूलों में तैनात लगभग 250 शिक्षकों को 1000 रुपये प्रति माह बेतन ज्यादा मिलेगा और 2018 से अब तक का एरियर लगभग 60000 रुपये प्राप्त होगा। ज्ञापन देते समय जिला अध्यक्ष विद्या सागर मिश्र जिला मंत्री नरेश निरजन के नेतृत में दिया गया जिसमें शिक्षक नेता अरुण कांत द्विवेदी,ब्लॉक अध्यक्ष जालौन लालजी पाठक, मंत्री राघवेंद्र सिंह,बरिष्ठ शिक्षक नेता अरबिंद श्रीवास्तव ब्लॉक मंत्री माधौगढ़ विपिन उपाध्याय ,धर्मेंद्र बबेले,प्रशांत पुरवार, अमित सिंह विजय सिंह राजावत,दिनेश प्रताप रमन द्विवेदी, जितेंद जादौन सहित कई शिक्षक मौजूद थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया