लहचूरा मे पराली मे लगी आग से लिपटिस के खडे खेत मे लगी आग*
जालौन से बृजेश उदैनियां के साथ आशीष द्धिवेदी की रिपोर्ट
जालौन।पराई जलाये जाने से लिपटिस के खेत मे लगी आग।क ई कुंतल लडकी जलने का लगाया जा रहा हे अनुमान। ग्रामीण क्षेत्र मे मे दो दिन पूर्व भी इसी प्रकार की एक घटना घटी थी।लिपटिस के बगल के खेत मे गेहू की अवशेष फसल मे किसी अज्ञात कारण के चलते आग लग गयी।वही पास मे लाखन के खेत मे लगी लिपटिस के खेत को भी आग ने अपने कब्जे मे लेते हुये उसमे रखी कटी लकडी को जलाकर राख कर दिया।तथा कुछ खडे पेंड पर भी इसका प्रभाल पडा।वही घटना एकबार फिर उसी गांव लहचूरा मे आई।शुक्रवार को अचानक राजाभ इया के खेत के पास गेहू की पराली मे आग लग गयी।और देखते ही देखते राजाभ इया के खेत मे लगी लिपटिस के खेत मे भी आग ने अपने चपेट मे लिया।और उस खेत मे रखी लकडी जल गयी।तथा हरे पेड भी जलने लगे।ग्रामीणों ने आग पर काबू.पाने का काफी प्रयास किया।लेकिन पानी का अभाव होते हुये उसपर काबू नही पा सके।लोगो ने इसकी सूचना दमकल को दी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें