कोढ में खाज, 33/11 पर रखे नगर को सप्लाई देने वाले दो ट्रांसफार्मर हुए धड़ाम


कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार 

* ठप्प पड़ी नहर पावर हाउस से जुड़े कस्बे के दोनों फीडरों की सप्लाई, अंधेरे में समाया दो तिहाई कस्बा 

कोंच। मांग और आपूर्ति के बीच चल रहे भारी अंतर के चलते पहले से ही दस से पंद्रह घंटे की अघोषित बिजली कटौती की मार झेल रहे लोगों के लिए एक और बुरी खबर आई है जो कोढ में खाज जैसी स्थिति बनाने वाली है। 33/11 नहर पावर हाउस पर रखे  कस्बे की बिजली आपूर्ति करने वाले दोनों फीडरों के ट्रांसफार्मर धड़ाम होने से दो तिहाई कस्बा अंधेरे में समा गया है। गुरुवार को कस्बे के फर्स्ट फीडर को जोड़ने वाले 8 एमवीए और सेकंड फीडर के 5 एमवीए के ट्रांसफार्मरों पर जबर्दस्त फॉल्ट आ जाने के कारण दोनों फीडरों की सप्लाई यकायक ठप्प पड़ गई। हालांकि उरई से टेस्टिंग टीम आई थी और ट्रांसफार्मरों की टेस्टिंग भी की लेकिन नतीजा सिफर रहा और देर रात विभागीय अधिकारियों ने घोषणा कर दी कि दोनों ट्रांसफार्मर सप्लाई देने की स्थिति में नहीं रह गए हैं और दूसरे ट्रांसफार्मर मंगाए गए हैं, उनके आने पर ही बिजली आपूर्ति सुचारु हो पाएगी। 
दोनों ट्रांसफार्मरों को फुंके चौबीस घंटे से ज्यादा का समय बीत चुका है। इन चौबीस घंटों में नागरिकों को दो किश्तों में दूसरे फीडरों को काटकर वैकल्पिक व्यवस्था के तहत फिलहाल छह घंटे सप्लाई मुहैया कराई गई है ताकि लोग अपनी पानी की जरूरतों को पूरा कर सकें। शुक्रवार की सुबह अधिशासी अभियंता भी टेस्टिंग टीम को लेकर एक बार फिर कोंच पहुंचे और फुंके ट्रांसफार्मरों में जान डालने के लिए घंटों मगजमारी करते रहे और अंततः थक हार कर वापिस लौट गए। एसडीओ अनिरुद्ध कुमार मौर्या ने बताया कि नए ट्रांसफार्मरों के लिए भेजी गई उनकी डिमांड स्वीकृत हो गई है और प्रयागराज से दोनों ट्रांसफार्मर कोंच के लिए रवाना भी कर दिए गए हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि शनिवार रात तक नए ट्रांसफार्मरों की स्थापना करके बिजली सप्लाई सुचारु होने की पूरी संभावना है। तब तक के लिए जो वैकल्पिक शैड्यूल जारी किया गया है, उसी अनुरूप सप्लाई मिलेगी।

इंसेट में-
फिलहाल, इस शेड्यूल से मिलेगी लाइट

कोंच प्रथम और एसआरपी को मिलेगी रात्रि 11 से 2 बजे रात्रि (3घंटे) तक, कोंच सेकंड फीडर को रात्रि 2 से सुबह 5 बजे तक (3घंटे) मिलेगी सप्लाई। इंडस्ट्रियल एस्टेट और कोल्ड स्टोरेज को सुबह 5.30 से  8.30 बजे तक (3 घंटे), सुबह 9 से 11 बजे तक (2घंटे) ग्रामीण के उरई फीडर और जालौन फीडर को मिलेगी सप्लाई। सुबह 11.30 से 1.30 बजे तक (2घंटे) अंडा फीडर और पंचानन फीडर को मिलेगी सप्लाई, दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक (3घंटे) कोंच प्रथम और एसआरपी को मिलेगी सप्लाई, शाम 5 से 8 बजे तक (3घंटे) कोंच सेकंड फीडर को मिलेगी सप्लाई। रात्रि 8.30 से रात्रि 11.30 बजे तक (3घंटे) इंडस्ट्रियल एस्टेट को, रात्रि 12 से 2 बजे तक (2घंटे) ग्रामीण उरई फीडर और जालौन फीडर को तथा रात्रि 2.30 से सुबह 4.30 बजे तक (2घंटे) अंडा फीडर को सप्लाई मिलेगी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया