चार्ज संभालते ही खंड विकास अधिकारी ने किया सलेमपुर कालपी का निरीक्षण

माधौगढ़ से मनोज कुमार शिवहरे पत्रकार विद्यालय की बाउंड्री वॉल सामुदायिक शौचालय एवं पंचायत घर के जांचें अभिलेख ग्राम पंचायत के विकास कार्यों पर किया संतोष व्यक्त माधौगढ़ जालौन। निवर्तमान खंड विकास अधिकारी ओम प्रकाश द्विवेदी के स्थानांतरण के बाद आज नवागंतुक खंड विकास अधिकारी संदीप कुमार ने अपना पदभार ग्रहण कर लिया तथा अपने तेवरों के अनुरूप ग्राम पंचायतों का भौतिक एवं स्थलीय निरीक्षण करने की शुरुआत भी कर दी। आज अपराह्न दो बजे के आसपास खंड विकास अधिकारी ने ग्राम पंचायत सलेमपुर कालपी का आवश्यक निरीक्षण किया। निरीक्षण में उन्होंने सर्वप्रथम बाउंड्री वाल का निरीक्षण किया। बाउंड्री वाल का निर्माण सफलता की कहानी की श्रेणी में आ चुकी है। जिसकी रिपोर्ट भी प्रदेश शासन को सौंपी जा चुकी है। मनरेगा योजना अंतर्गत ग्राम पंचायत सलेमपुर कालपी में उच्च प्राथमिक विद्यालय में बाउंड्री वाल का निर्माण कराया गया है। जिसकी लंबाई तीन सौ बीस मीटर के आसपास है। जिसके निर्मित होने में बारह लाख रुपए से अधिक की धनराशि का व्यय हुआ है। बाउंड्री वाल देखने में अद्वितीय एवं मनोरम लगती है कई अधिकारियों ...