सरस्वती विद्या मन्दिर सदर बाजार मे आयोजित वार्षिक परीक्षाफल वितरण समारोह सम्पन्न
कालपी (जालौन) नगर की प्रमुख शिक्षण संस्था सरस्वती विद्या मन्दिर सदर बाजार कालपी में वार्षिक परीक्षाफल वितरण समारोह सम्पन्न हुआ। जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं को परीक्षा फल वितरित किया गया। नगर के सदर बाजार स्थित सरस्वती विद्या मन्दिर कालपी में स्कूली बच्चों का वार्षिक परीक्षाफल वितरण का कार्यक्रम मां वनखण्डी देवी शक्तिपीठ कालपी के महन्त जमुनादास जी महाराज की अध्यक्षता में तथा मुख्य अतिथि के रूप में रविन्द्र पुरवार आदि की मौजूदगी में वर्ष 2021-2022 में विद्यालय का वार्षिक परीक्षाफल वितरण कार्यक्रम में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले अन्तराल श्रीवास,दक्ष श्रीवास्तव,वैष्णवी,राज व पूजा तथा द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले समर्थ पुरवार,उत्तम वर्मा,सिद्धान्त प्रजापति,आनन्द प्रनामी,पूनम के आलवा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले राज नन्दिनी प्रखर सिंह,कसक तिवारी,राना शिव ओम,विनीता आदि को सर्वाधिक अंक पाने पर सम्मानित किया गया। इस दौरान विद्ययालय के प्रबन्धक लल्लूराम गुप्ता,कोषाध्यक्ष हरभूषण सिंह चौहान,अतुल गुप्ता,गिरजाकान्त बुधौलिया,यश जी नगर प्रचारक, दीपेन्द्र सिंह चतेला,सुयश गुप्ता,दिनकर पुरवार आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम में आये हुये अतिथियों का आभार प्रधानाचार्य राघवेन्द्र जी द्वारा किया गया तथा संचालन बहिन सोनाली द्वारा किया गया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें