गर्भवती महिलाओं का हुआ गोद भराई कार्यक्रम
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार
कोंच। शासन के निर्देशन में चलाए जा रहे कार्यक्रम के तहत बुधवार को खंड विकास कार्यालय में पोषण अभियान के अंतर्गत पोषण पखबाड़ा आयोजित किया गया जिसमें गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की गई।
बैठक में अतिथि के रूप में उपस्थित संयुक्त खंड विकास अधिकारी विपिन गुप्ता, खंड शिक्षा अधिकारी अजित यादव व स्वास्थ्य विभाग से आराधना ने संयुक्त रूप से उपस्थित सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों से सैम मैम के तहत बच्चों की समुचित सूचना लेते हुए उन्हें एनआरसी में भर्ती हेतु आवश्यक जानकारी दी। उक्त अधिकारियों ने किशोरियों को आयरन की गोलियां खिलाए जाने हेतु प्रोत्साहित करते हुए कार्यकर्त्रियों से कहा कि सप्ताह के प्रत्येक सोमवार को आयरन की गोलियां आंगनबाड़ी केंद्रों पर किशोरियों को अवश्य खिलाएं। अल्वेंडाजोल गोली खिलाए जाने को लेकर कहा कि गोली अच्छे से मुंह में चबाकर ही खाने के लिए किशोरियों को जागरूक करें। वहीं इस दौरान गर्भवती महिलाओं की गोद भराई का कार्यक्रम भी किया गया और गर्भवती महिलाओं को खान पान से लेकर स्वास्थ्य परीक्षण हेतु परामर्श दिया गया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें