स्थानीय प्रशासन द्वारा तोडे गये राधा कृष्ण मंदिर का सदर विधायक, सहित माधैगढ विधायक तथा जिलापंचायत अध्यक्ष ने किया भूमि पूजन
जालौन से ब्रजेश उदैनिया के साथ आशीष द्विवेदी की रिपोर्ट
०सभी ने उक्त कार्य के लिये की सराहनाजालौन। मंगलवार को नगर के पुरानी अस्पताल परिसर में स्थानीय प्रशासन द्वारा तोड़ा गया भगवान राधा कृष्ण के मंदिर पर विवाद के चलते बुधवार को सदर विधायक, माधौगढ़ विधायक तथा जिला पंचायत अध्यक्ष ने मौके पर जाकर गुस्साए लोगों से वार्ता की तथा मंदिर का भूमि पूजन कर मंदिर निर्माण की बात कही ।
नगर के पुराने अस्पताल परिसर में लगभग 25 वर्ष पुराना राधा कृष्ण मंदिर तथा अवैध निर्माण जिला पंचायत की जमीन पर कर रखा था जिसकी कई बार जांच हुई तथा अतिक्रमण हटाने का प्रयास स्थानीय प्रशासन द्वारा किया गया लेकिन वहां पर आते-आते विफल हो जाता था लेकिन योगी सरकार के आते ही स्थानीय प्रशासन ने मंगलवार को मंदिर तथा अवैध कब्जा पर बुलडोजर चला डाला मंदिर गिरने के बाद विश्व हिंदू परिषद पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं द्वारा देव नगर चौराहे पर जाम लगा दिया जाम की सूचना पर असीम चौधरी तथा अपर जिलाधिकारी ने मौके पर पहुंच कर जाम खुलवाया जिसके बाद बुधवार को सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा,माधौगढ़ विधायक मूलचन्द निरंजन, जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम अनुरागी ने नगर में जाकर लोगों से बात की तथा भूमि पूजन किया तथा शीघ्र मंदिर बनवाने का भरोसा दिया।
विश्व हिन्दू परिषद ने स्थानीय प्रशासन पर मंदिर को गलत तरीके से तोडे जाने का लगाया आरोप
*इनसेट* -
*इनसेट* -
विश्व हिंदू परिषद के नेताओं का कहना है कि प्रशासन द्वारा मंदिर को गलत तरीके से तोड़ा पहले मूर्ति का हटाना था इसके बाद मंदिर तोड़ते लेकिन प्रशासन द्वारा मय मूर्ति के ऊपर बुलडोजर चलाया गया जो हिंदू धर्म का अपमान है जिसके विरोध में जाम लगाया गया जिस पर सदर विधायक ने सभी लोगों से वार्ता की तथा मंदिर का भूमि पूजन वहां से हटा कर एक साइड में किया गया तथा शीघ्र मंदिर निर्माण की बात कही तथा कहा कि मंदिर को मय मूर्ति तोड़े जाने की जांच होगी तथा दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें