एक अप्रैल से एमएसपी पर शुरू होगी गेहूं की सरकारी खरीद
* तहसील में 12 केंद्रों का हुआ निर्धारण, व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के केंद्र संचालकों को दिए गए निर्देश
कोंच। एमएसपी पर गेहूं खरीद का काम 1 अप्रैल से शुरू कराने के लिए प्रशासनिक कवायद तेज हो गई है। एसडीएम राजेश सिंह ने सभी केंद्र संचालकों को निर्देश दिए हैं कि समय रहते सभी व्यवस्थाएं मुकम्मल कर ली जाएं ताकि किसानों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। उन्होंने बताया कि कोंच तहसील क्षेत्र में कुल 12 केंद्रों पर गेहूं की खरीद की जानी है।
किसानों के गेहूं की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद करने का काम 1 अप्रैल से शुरू हो रहा है। शासन के निर्देश पर जिला प्रशासन ने खरीद सुचारु रूप से कराने के लिए अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देशित कर दिया है कि खरीद के लिए निर्धारित किए गए क्रय केंद्रों के संचालकों को समय से सभी तैयारियां पूरी कर लेने के लिए कहा जाए। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के निर्देश पर बुधवार को एसडीएम राजेश सिंह ने तहसील क्षेत्र के सभी 12 क्रय केंद्रों के प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि प्रत्येक केंद्र पर समय रहते कि वारदाना, किसानों के लिए छाया-पानी, उपज की सुरक्षा के लिए त्रिपाल आदि की व्यवस्थाएं मुकम्मल कर लें। प्रत्येक केंद्र पर न्यूनतम समर्थन मूल्य दर्शाता वैनर भी प्रदर्शित हो। एसडीएम ने बताया कि प्रत्येक केंद्र पर दो कांटे, ई-पॉश मशीन, पॉवर डस्टर या विनोइंग फैन, छलना, नमी मापक यंत्र आदि की आपूर्ति मंडी परिषद के जिम्मे है। उन्होंने किसानों से आग्रह किया है कि गेहूं बेचने से पहले खाद्य विभाग के पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन जरूर करा लें।
इंसेट में-
तहसील के इन केंद्रों पर होगी गेहूं की खरीद
कोंच। जिला प्रशासन द्वारा कोंच तहसील क्षेत्र में कुल 12 क्रय केंद्रों का निर्धारण किया गया है जिसमें से सात केंद्र अकेले कोंच कस्बे में हैं। विपणन शाखा, पीसीएफ, साधन सहकारी समिति अंडा, यूपीएसएस, भारतीय खाद्य निगम मंडी परिसर में तथा एफएसएस जुझारपुरा व सहकारी क्रय-विक्रय समिति कोंच स्थित अपने परिसरों में खरीद करेंगी। इसके अलावा क्षेत्रीय सहकारी समिति नदीगांव, एलएसएस दिरावटी, एफएसएस कैलिया, कनासी संघ, पिरौना संघ भी अपने अपने सेंटर्स पर खरीद करेंगी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें