कोंच से संक्षिप्त समाचार.......


कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार 

 भदेवरा में शिविर लगाकर जांचा स्वास्थ्य

कोंच। आयुष आपके द्वार  योजना के तहत क्षेत्र के ग्राम भदेवरा में बुधवार को राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय अंडा के तत्वावधान में एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें चिकित्सालय प्रभारी डॉ. अभिलाषा सिंह ने भदेवरा समेत आसपास के अन्य कई ग्रामों के कुल 197 रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर रोगियों को निःशुल्क औषधियां वितरित कीं। कमजोर प्रतिरक्षण के रोगियों को आयुर्विद्या के बारे में बताया गया। इस दौरान डॉ. केशवनाथ सिंह, मोहित पटेल, अखिलेश कुमार, प्रशांत आदि रहे।

बिजली घर पर वाटर कूलर लगाए जाने की मांग
कोंच। गर्मी का मौसम आते ही सार्वजनिक स्थानों पर शीतल पेयजल की व्यवस्था किए जाने की मांग उठने लगीं हैं। बुधवार को भाजयुमो नगर उपाध्यक्ष सौरभ पुरवार ने पालिकाध्यक्ष/अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को दिए अपने ज्ञापन में कहा कि चंदकुआं स्थित बिजली घर पर प्रतिदिन हजारों की संख्या में नगर व ग्रामीण क्षेत्र के लोग विभागीय कार्य से आते हैं। वहां उन लोगों को शुद्ध शीतल पेयजल के लिए यहां वहां भटकना पड़ता है। सौरभ सहित बिजली घर के आसपास रहने वाले आधा दर्जन अन्य लोगों ने भी गर्मी के मौसम में लोगों की इस महत्वपूर्ण समस्या को ध्यान में रखते हुए पालिकाध्यक्ष/अधिशासी अधिकारी से वाटर कूलर लगवाए जाने की मांग की है।
Attachments area

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया