डीएम द्वारा कलेक्ट्रेट स्थित सभी दफ्तरों का किया गया औचक निरीक्षण दौरान अनुपस्थित अधिकारी एवं कर्मचारियों को एक दिन के वेतन कटौती के साथ स्पष्टीकरण मांगा गया

 


उरई(जालौन)।जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन आज सुबह आते ही कलेक्ट्रेट स्थित दफ्तरों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ड्रग इंस्पेक्टर अनुपस्थित मिले उन्होंने उक्त दिवस का वेतन अग्रिम आदेशों तक अवरुद्ध के निर्देश दिए वह अनुपस्थित के संबंध में अपना स्पष्टीकरण तीन दिवस के अंदर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने संयुक्त कार्यालय, कोविड-19 कंट्रोल रूम, सूचना कार्यालय, नजारत, नगर मजिस्ट्रेट कार्यालय, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे कार्यालय, खनिज कार्यालय, सहायक आयुक्त स्टांप, शस्त्र अनुभाग, जिला प्रोबेशन कार्यालय, अभिलेखागार का सहित विभिन्न कार्यालयों में पहुंचकर आमजन की सुविधा के दृष्टिगत सुविधाओं की उपलब्धता अभिलेखों के रखरखाव कार्मिकों की उपस्थिति आदि के बारे में बारीकी से जायजा लिया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने सभी समस्त कार्यालयों में पहुंचकर अभिलेखों और पत्रावली ओं का रखरखाव रजिस्टरों का मेंटेनेंस आदि के बारे में उचित दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्यालयों में फाइलों का रख रखाव व साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि कार्यालय के बाहर नोटिस बोर्ड अवश्य लगाएं दीवार पर कोई भी निर्देश जसपाल ना करें। उन्होंने नाजिर को निर्देशित करते हुए कहा कि कलेक्ट्रेट परिसर में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। अपर जिला सूचना अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने कार्यालय के बाहर सुगंधित पौधे लगाएं। उन्होंने कहा कि परिसर के अंदर कोई भी व्यक्ति गुटका पान खाकर थूकता पाया गया तो 500 रुपये का जुर्माना वसूला जाएगा। उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि कलेक्ट्रेट परिसर के अंदर कोई भी व्यक्ति अधिकारी या कर्मचारी इधर उधर गाड़ी पार्क नहीं करेगा। उन्होंने इसके लिए पार्किंग की जगह चिन्हित करने के निर्देश दिए ताकि व्यवस्थित ढंग से गाड़ियों को पार्क किया जा सके।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया