फांसी पर झूलकर जान दे दी पैंतीस वर्षीय महिला ने


कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार

कोंच। कस्बे के मोहल्ला गोखलेनगर में 35 वर्षीय एक महिला के फांसी पर झूल कर जान दे देने की घटना सामने आई है। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार गोखलेनगर निवासी महिला कविता देवी (35) का पति धर्मेंद्र अहिरवार व उसकी सास गुरुवार को जेल में बंद जेठ से मुलाकात करने गए हुए थे, जबकि महिला के दो छोटे बच्चे राज व सागर घर के बाहर खेल रहे थे। तभी सुबह करीब साढ़े दस बजे कविता ने छत के लेंटर में लगे लोहे के कुंदे से दुपट्टे के सहारे फांसी लगा ली। बाहर से खेलकर बच्चे जब अंदर पहुंचे तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। बच्चों ने अंदर हाथ डालकर दरवाजा खोला और अंदर का नजारा जब देखा तो उनकी चीख निकल गई। बच्चों ने बाहर आकर लोगों को इसकी जानकारी दी। मोहल्ले के लोगों की सूचना मिलते पर प्रभारी निरीक्षक बलिराज शाही पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को नीचे उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका का मायका ग्राम अस्ता थाना गुरसरांय है, उसका एक बड़ा बेटा आलोक कहीं बाहर रहता है जबकि पति मजदूरों की मेटगीरी करता है। महिला की आत्महत्या की सही वजह तो नहीं मालूम हो सकी लेकिन घटना को लेकर बच्चों ने जरूर बताया कि घटना से पूर्व खेत पर मजदूरी पर जाने से मां को पिता ने रोका था जिससे मां नाराज हो गई थी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया