झांसी की घटना को लेकर डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन डीएम को सौपा
उरई (जालौन)। झांसी में महिला पत्रकार के साथ की घटना को लेकर आज गुरुवार को डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब के अध्यक्ष मनोज राजा के नेतृत्व में पत्रकार नितिन कुमार, आशीष शिवहरे, विनोद विक्रम सिंह, मयंक राजपूत, श्याम बिहारी शिवहरे, प्रदीप त्रिपाठी, वी. एल. कुशवाहा, राहुल अलाईपुरा, रवीन्द्र गौतम, प्रदीप महातवानी, संजय गुप्ता, शैलेन्द्र प्रताप सिंह, रविन्द्र पुल्ली, महावीर याज्ञिक, शत्रुघन यादव, मनोज शिवहरे,विशाल वर्मा, अलीम सिददीकी, राकेश बाथम, एम. अरमान सहित अन्य पत्रकारों ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन को भेंट किया। मुख्यमंत्री को भेजे गये ज्ञापन के माध्यम से डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब के अध्यक्ष मनोज राजा ने मांग की है कि झांकी की स्वतंत्र पत्रकार साक्षी राय को रानी लक्ष्मीबाई पब्लिक स्कूल झांसी के प्रबंधक ने बंधक बनाकर मारपीट बाद में उन्हीं के विरूद्ध मुकदमा दर्ज करवाया गया। बताया कि साक्षी राय यूट्यूब चैनल की रिपोर्टर है जो 25 मार्च को वीडियो बना रही थी तभी उनको बंधक बना कर मारा पीटा गया। डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि झूठा मुकदमा दर्ज करवाये जाने के मामले की निष्पक्ष जांच कर पत्रकार को न्याय दिलवाया जाये साथ ही सुरक्षा की मांग उठाई है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें