पहाड़गांव में घूमी चोरों की बारात, तीन घरों से ले गए लाखों का माल
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार
कोंच। थाना कैलिया क्षेत्र के ग्राम पहाडगांव में 30/31 की रात चोरों की बारात बेखौफ घूमी और तीन घरों पर धावा बोलकर लाखों के माल पर हाथ साफ कर गए। चोर गिरोह तीनों घरों से करीब दो लाख रुपए के सोने चांदी के जेवरात तथा 24 हजार रुपए नगदी व पीतल के बर्तन ले जाने में कामयाब रहा। घटना की सूचना तीनों गृह स्वामियों ने पुलिस को दे दी है जिस पर थानाध्यक्ष कैलिया ने मौके पर जाकर जांच पड़ताल की। उन्होंने आश्वस्त किया कि घटना की प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना कैलिया क्षेत्र के गांव पहाडगांव में 30/31 की रात्रि चोर गिरोह हरप्रसाद अहिरवार के घर में पिछवाड़े से घुसा और सीढियों के रास्ते आंगन में पहुंच कर अलग अलग कमरों में रखे बक्से व सेफ के ताले काट कर उनमें रखे जेवरात सोने का मंगलसूत्र, कान के टोक्स, सोने की दो हाय, सोने के चूरा, सोने की बैंदी, चांदी की हाफ पेटी, चांदी के विछुवा, पायलें दो जोड़ी, मीना बिछिया आठ जोड़ी तथा 16 हजार रुपए नगदी पर झाड़ू फेर कर चलता बना। वहां से पचास मीटर की दूरी पर चोरों ने रविशंकर अहिरवार के मकान को निशाना बनाया जहां मकान का बाहर से ताला लगा था। ताले को काट कर चोर अंदर घुसे और बक्सों के ताले तोड़कर उनमें रखे 7 हजार रुपए नगद, एक जोड़ी पायलें चांदी कीं तथा एक बोरी वर्तन पीतल के चोर ले जाने में सफल रहे। उसी रात गांव के महावीर मंदिर के पास बने भगवान दास कुशवाहा के घर में चोरों ने धावा बोला और मकान के पिछवाड़े से घुसकर अंदर प्रवेश कर गए। वहां कमरों में रखीं सेफ व बक्सों के लॉक व ताला काटकर सोने चांदी के जेवरात अंगूठी सोने की, मंगलसूत्र, पायलें, एक जोड़ी विछुआ तथा कुछ नगदी भी चोर गए। एक ही रात में तीन घरों में चोरी होने से गांव में दहशत व्याप्त हो गई है। ग्राम प्रधान कपिल देव राजपूत थानाध्यक्ष कैलिया अखिलेश कुमार द्विवेदी ने पीड़ित गृह स्वामियों व ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि चोरी की घटनाओं का जल्द पर्दाफाश किया जाएगा और पुलिस गश्त तेज किया जाएगा ताकि ऐसी घटनाओं पर विराम लग सके।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें