सौतेले पिता व उसके बेटों पर बहिन को मार डालने का भाई ने लगाया आरोप
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार
कोंच। एक भाई ने सौतेले पिता व उसके बेटों पर बहिन को मार डालने का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
थाना कोटरा के ग्राम धुरट निवासी लालसिंह पुत्र स्व. गोधन ने मंगलवार को कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि करीब 20 वर्ष पूर्व उसके पिता की मृत्यु हो जाने पर उसकी मां मीरा ने उसके व उसकी बहिन प्रियंका के होने के बाद भी जयप्रकाश नगर कोंच निवासी कैलाश के साथ दूसरी शादी कर ली थी। 27 मार्च को सुबह करीब 10 बजे उसकी बहिन की मृत्यु हो गई थी और उसे व उसके परिजनों को बगैर सूचना दिए बहिन का अंतिम संस्कार भी कर दिया गया। लाल सिंह ने कैलाश व उसके पुत्रों पर बहिन को मार डालने का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें