अबैध कब्जा किये जाने पर पति पत्नी के खिलाफ स्थानीय प्रशासन ने दर्ज कराया मुकदमा



जालौन से ब्रजेश उदैनिया के साथ आशीष द्विवेदी की रिपोर्ट

जालौन। पुराने अस्पताल में जिला पंचायत की जगह पर अवैध रूप से कब्जा किए नीरज पांडे तथा उनकी पत्नी पर स्थानीय प्रशासन ने अवैध कब्जा किये जाने का मुकदमा दर्ज कराया।

पिछले 20 वर्षों से पुराने अस्पताल में जिला पंचायत की जगह पर अवैध रूप से कब्जा कर मकान बना लेने तथा वहीं पर राधा कृष्ण की मंदिर बनाकर वह रहे नीरज पांडे तथा उनकी पत्नी मधु पांडे पर स्थानीय प्रशासन ने सख्त कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से कब्जा किए जाने का मुकदमा दर्ज कराया। बताते चलें कि पुराना अस्पताल छोटी माता मंदिर के पास स्थित था जो जिला पंचायत की जगह पर बनाया गया था। लेकिन 2002 में अस्पताल देव नगर चौराहे पर बना दिया गया जिसके चलते पुराने अस्पताल पर बनी इमारतों को ढहा कर प्रांगण में तब्दील कर दिया गया था। लेकिन वहां पर परिषदीय स्कूल भी बने हुये थे। उसी जिला पंचायत की जगह पर सार्वजनिक तरीके से लोगो द्वारा राधा कृष्ण मंदिर का निर्माण किया गया था।मंदिर की देखरेख के सहारे नीरज पांडे तथा उनकी पत्नी ने भी मकान बनवा लिया था।जो हमेशा चर्चा का विषय रहता था कई बार स्थानीय प्रशासन द्वारा उक्त मकान का कबजा हटाए जाने का प्रयास किया गया लेकिन सफलता नहीं मिल पाई। इस बार योगी सरकार की पुनः वापसी होने पर बिना कोई नोटिस बिना कोई सूचना दिए अतिक्रमण हटाए जाने का स्थानीय प्रशासन द्वारा निर्णय लिया गया और सख्त कार्रवाई करते हुए अवैध कब्जे पर बुलडोजर चला दिया। अवैध कब्जे को हटाए जाने पर स्थानीय प्रशासन ने मंदिर को भी नहीं बख्शा मंदिर को भी तोड कर मूर्तियों को भी तोड़ दिया है। जिससे गुस्साए हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध किया हालांकि स्थानीय प्रशासन ने भी मंदिर को तोड़े जाने तथा मूर्ति के टूटने पर बिना कोई टिप्पणी किए चुप्पी साध ली। तो वही विधायक जिला पंचायत अध्यक्ष ने उक्त राधा कृष्ण मंदिर को उसी स्थान पर बनाये जाने के लिए भूमि पूजन किया।जिसकी सभी लोग ने जमकर सराहना की।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया