नहीं रहे समाजसेवी पूर्व प्रधान रामबाबू उदैनिया


कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार 

कोंच। प्रधान सींगपुरा व प्रधान संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आमोद उदैनिया तथा अधिवक्ता विनोद उदैनिया के बड़े भाई तथा वरिष्ठ पत्रकार मुकेश उदैनिया के चाचा, क्षेत्र के जानेमाने समाजसेवी पूर्व प्रधान ऊंचागांव रामबाबू उदैनिया का बुधवार तड़के उनके कोंच स्थित आवास पर हृदय गति रुक जाने से दुखद निधन हो गया है। उनका अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव ऊंचागांव में किया गया। अंतिम यात्रा में इलाके के सैकड़ों लोग शामिल हुए। ब्राह्मण महासभा, सनाढ्य सभा तथा प्रधान संगठन ने शोक सभाएं आयोजित कर दिवंगत आत्मा की शांति और दुखी परिवार को धैर्य धारण हेतु ईश्वर से कामना की। बारसंघ कोंच के वकीलों ने भी बार भवन में शोकसभा आयोजित कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा। बुधवार को अधिवक्ता न्यायिक कार्यों से विरत भी रहे। इस दौरान बारसंघ अध्यक्ष संजीव तिवारी, महामंत्री वीरेंद्र जाटव, विज्ञान विशारद सीरौठिया, ब्रजेंद्र वाजपेयी, पीडी रिछारिया, केके श्रीवास्तव, अवधेश द्विवेदी, विनोद अग्निहोत्री, योगेंद्र अरूसिया, रामबाबू निरंजन, राकेश तिवारी, मनोज दूरवार, ओमशंकर अग्रवाल, सुरेंद्र शर्मा, असित मिश्रा, मोहम्मद अफजाल खान, ब्रजेंद्र मयंक, राघवेंद्र आनंद विदुआ, दीनानाथ निरंजन, राजेंद्र शर्मा, विजय दुवे, पुष्कर राज, सिद्धांत सीरौठिया, हरीबाबू श्रीवास्तव, विनोद निरंजन, अर्पित श्रीवास्तव, रामशरण कुशवाहा, जीतू यादव, जीतू कुशवाहा, केपी यादव, शौकत अली, हलीम, मुकीत अहमद, सौरभ मिश्रा, अमित श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया